लखनऊ. यादव कथावाचकों के विवाद को लेकर सुभासपा के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर का बड़ा बयान सामने आया है. ओपी राजभर ने कहा, यादवों ने पहले अति पिछड़ों का हक लूटा. यादवों ने मुसलमानों का हक लूटा. अब ब्राह्मणों का हक लूट रहे यादव. डबल आधार कार्ड बनाकर हक लूट रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- UP में महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार…अखिलेश का योगी सरकार पर करारा हमला, दलितों को लेकर भी किया चौंकाने वाला दावा
बता दें कि ओपी राजभर ने कहा, यादव समाज का काम दूध दुहकर जीवनयापन करना है और ब्राह्मण समाज का काम कथा कहना है. ऐसे में एक जाति दूसरी जाति का काम छीनने का काम करेगी तो बवाल होगा ही. साथ ही यह भी कहा कि यादव अब ओबीसी नहीं रहे, वो क्षत्रिय को पीछे छोड़कर काफी आगे निकल चुके हैं. यादवों को ओबीसी की सूची से बाहर कर देना चाहिए. यादवों के साथ कोई घटना होती है तो सपा उनके लिए खड़ी हो जाती है, लेकिन मुसलमानों के नाम पर चुप्पी साध लेते हैं.
मुसलमानों को लेकर दिया था विवादित बयान
आजमगढ़ में मंत्री ओपी राजभर ने कहा था कि, मुसलमान सपा के गुलाम हैं. ये लोग हक, शिक्षा, स्वास्थ्य, अमन-चैन की बात नहीं करते, बल्कि नफरत की बात करते हैं. सपा, बसपा और कांग्रेस नफरत सिखाने का काम करती है. 18% मुसलमान सपा को वोट देते हैं. अखिलेश यादव साइकिल चलाते हैं, जबकि मुसलमान साइकिल के पीछे कैरियर पर बैठता है. इस बार 2027 के चुनाव में अगर आपकी सरकार बनती है तो साइकिल चलाने के लिए किसी मुसलमान को दे दीजिए, अखिलेश पीछे कैरियर पर बैठिए, तब पता चल जाएगा कि कितना दर्द होता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें