हर 3 साल पर ऐसे करें विदेश घूमने की प्लानिंग
नई दिल्ली. गर्मियों की छुट्टियां आ रही हैं तो ऐसे में घूमने फिरने का मौसम भी शुरू हो रहा है. बहुत से लोग देश में ही समर वैकेशन का प्लान करते हैं तो कुछ लोग विदेश जाना चाहते हैं. अगर आप विदेश घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो प्रति शख्स यह मानकर चलें कि कम से कम 1 लाख रुपयों की जरूरत होगी. इतने खर्च तक में कई टूर ऑपरेटर विदेश घूमने का ऑफर भी दे रहे हैं. सिंगापुर, बैंकॉक, काठमांड, भूटान, मलेशिया या मॉरिसस जैसी जगह उनके पैकेज में शामिल हैं.
आप भी अगर घूमने फिरने के शौकीन है और विदेश जाना चाहते हैं तो हर 3 साल में खर्च की प्लानिंग बड़ी आसानी से कर सकते हैं. अगर पहली बार के लिए 1 लाख रुपये का पैकेज मानकर चलें तो आप महज 75 रुपये रोज की बचत से यह फंड तैयार कर सकते हैं. इसी तरह से अगले 3-3 साल के लिए प्लानिंग करते समय बढ़ती महंगाई को भी ध्यान में रखना होगा और रोज की बचत को उसी अनुपात में बढ़ाना होगा.
ऐसे करें प्लानिंग
- 3 साल बाद विदेश घूमने के लिए फंड: 1 लाख रुपये
- रोज की बचत: 75 रुपये
- महीने की बचत: 2250 रुपये
- इस बचत को बेहतर म्यूचुअल फंड स्कीम में SIP करना होगा.
- SIP का अनुमानित रिटर्न: 15 फीसदी सालाना
- 3 साल बाद SIP वैल्यू: 1 लाख रुपये से ज्यादा
- लगातार 15% सालाना रिटर्न देने वाले फंड
मिराए एसेट इमर्जिंग फंड
-
लांच डेट: 9 जुलाई, 2009
-
लांच के बाद से रिटर्न: 21.17%
-
5 साल का रिटर्न: 25%
-
3 साल का रिटर्न: 20%
आदित्य बिरला सनलाइफ इक्विटी
-
लांच डेट: 27 अगस्त, 1998
-
लांच के बाद से रिटर्न: 23.18%
-
5 साल का रिटर्न: 17%
-
3 साल का रिटर्न: 15%
सुंदरम मिडकैप फंड
-
लांच डेट : 30 जुलाई, 2002
-
लांच के बाद से रिटर्न : 25%
-
5 साल का रिटर्न: 18%
-
3 साल का रिटर्न: 11%
DSP इक्विटी फंड
-
लांच डेट: 29 अप्रैल, 1997
-
लांच के बाद से रिटर्न: 19%
-
5 साल का रिटर्न: 15%
-
3 साल का रिटर्न: 14%
(डिस्क्लेमर : हमने ये रिपोर्ट फंड के प्रदर्शन के आधार पर दी है. यहां हम निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं. बाजार के अपने जोखिम है, इसलिए निवेश के पहले अपने स्तर पर एडवाइजर से सलाह जरूर लें.)