Rajasthan News: राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (RGHS) पर गंभीर संकट मंडरा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि सरकार की लापरवाही और आर्थिक कुप्रबंधन के कारण यह जनहितकारी योजना खतरे में पड़ गई है।

गहलोत ने बताया कि निजी अस्पतालों को पिछले सात महीनों से 980 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान नहीं किया गया है, जिसके चलते राजस्थान एसोसिएशन ऑफ हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम्स (RAHA) ने 15 जुलाई से RGHS के तहत इलाज बंद करने की चेतावनी दी है।
गहलोत ने कहा कि RGHS योजना उनकी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों, उनके परिजनों और पेंशनर्स को बिना आर्थिक बोझ के सम्मानजनक इलाज मुहैया कराने के लिए शुरू की थी। लेकिन वर्तमान सरकार की नाकामी के कारण यह सामाजिक सुरक्षा योजना दम तोड़ रही है। उन्होंने बताया कि हर महीने कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन से RGHS के लिए कटौती हो रही है, लेकिन बकाया भुगतान न होने के कारण मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा।RAHA ने साफ कर दिया है कि भुगतान न होने पर निजी अस्पताल RGHS के तहत इलाज, यहाँ तक कि इमरजेंसी सेवाएँ भी बंद कर देंगे।
इससे लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए गंभीर संकट खड़ा हो सकता है। गहलोत ने सरकार से तुरंत बकाया भुगतान करने और भुगतान प्रक्रिया को दुरुस्त करने की मांग की है ताकि 15 जुलाई से इलाज बंद होने की नौबत न आए।यह स्थिति न केवल स्वास्थ्य सेवाओं पर असर डालेगी, बल्कि मरीजों की जान को भी जोखिम में डाल सकती है। सरकार की ओर से अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘अंग्रेजों ने भारत को कई प्रकार से बांटा लेकिन…’, सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधा
- Rajasthan News: कृषि विभाग में रिश्वतखोरी पर ACB का बड़ा एक्शन, जयपुर और सवाई माधोपुर में दो अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार
- MP का अनोखा पंचमठा मंदिर: श्रद्धा के नाम पर दी जाती थी महिलाओं की बलि, पत्थरों में कैद है सती प्रथा की दर्दनाक कहानी
- Today’s Top News : इन्वेस्टर कनेक्ट में छत्तीसगढ़ को मिले 33 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर, दिल्ली ब्लास्ट में रायपुर पासिंग कार हुई क्षतिग्रस्त, CGMSC ने फिर तीन दवाओं पर लगाया बैन, यूनिटी मार्च में बीजेपी नेताओं के बीच विवाद, प्रेमिका की हत्या कर दफनाया था शव…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Phalodi Satta Bazar: अंता सीट पर क्या कहता है फलोदी का सट्टा बाजार, किसके सिर सजने जा रहा है ताज

