12 जून को अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले की शुरूआती जांच में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। शुरूआती जांच में पता चला है कि, हादसे का शिकार हुए एअर इंडिया का विमान AI-171 में कोई तकनीकि खराबी नहीं थी। इस हादसे में जिसमें प्लेन में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई थी।बता दें कि, इस हादसे को लेकर जांच लगातार जारी है और अभी एक प्रारंभिक रिपोर्ट जल्द सामने आने वाली है, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
मोहन भागवत फिर बोले-75 की उम्र के बाद दूसरों को मौका मिले; संघ प्रमुख का PM मोदी के रिटायर होने की तरफ इशारा, क्या इस साल झोला लेकर चल पड़ेंगे पीएम मोदी?
अमेरीकी मीडिया ने किया चौकाने वाला दावा
अमेरीकी मीडिया वॉल स्ट्रीट जनरल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि, प्लेन के दोनों इंजनों में फ्यूल सप्लाई कंट्रोल करने वाले स्विच बंद कर दिए गए थे, जिससे टेकऑफ के तुरंत बाद इंजन में ताकत (थ्रस्ट) खत्म हो गई। पायलट आमतौर पर इन स्विच का इस्तेमाल इंजन चालू करने, बंद करने या किसी आपात स्थिति में रीसेट करने के लिए करते हैं।
इधर, हादसे की प्राइमरी जांच रिपोर्ट आज सार्वजनिक हो सकती है। मामले की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) कर रही है। नियमों के मुताबिक, हादसे के 30 दिनों के भीतर रिपोर्ट अपलोड करनी होती है।
‘संविधान की हर पंक्ति में ‘श्रीमद्भागवत गीता’ की शिक्षा,’ आरिफ मोहम्मद खान का बड़ा बयान, बोले- भागवान श्रीकृष्ण ने आत्मज्ञान और मानव कल्याण पर जोर दिया
फ्यूल स्विच क्यों है इतना अहम?
ड्रीमलाइनर विमान के दोनों इंजनों में रन और कटऑफ नाम के दो पोजिशन होते हैं। अगर विमान हवा में है और स्विच कटऑफ पर चला जाए तो इंजन को फ्यूल मिलना बंद हो जाता है, जिससे ताकत (थ्रस्ट) खत्म हो जाती है और बिजली सप्लाई भी रुक सकती है, जिससे कॉकपिट के कई उपकरण भी बंद हो सकते हैं।
‘एक फोटो दिखाइए, जिसमें भारत को नुकसान…’, ऑपरेशन सिंदूर पर NSA अजीत डोभाल का आया रिएक्शन, बोले- सब विदेशी मीडिया की गढ़ी हुई कहानी
एक्सपर्ट बोले- पायलट ने इमरजेंसी में ही फ्यूल स्विच दबाया
एविएशन एक्सपर्ट कैप्टन राकेश राय के मुताबिक, ‘कोई भी पायलट विमान में आकर फ्यूल स्विच से खेल नहीं करता। अगर ऐसा किया गया, तो जरूर कोई तकनीकी दिक्कत हुई होगी।’
राज्य मंत्री बोले थे- यह पहली बार, जब दोनों इंजन फेल
इससे पहले 28 जून को नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया था कि विमान हादसे की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है, जिसमें साजिश (सैबोटाज) की आशंका को भी खंगाला जा रहा है। वहीं, तीन महीने में विस्तृत जांच रिपोर्ट आ सकती है।
Hindustan Unilever ने बदला अपना इतिहास : पहली बार महिला के हाथ में सौंपी कंपनी की कमान, जानें कितनी पढ़ी लिखी हैं करोड़ों का पैकेज हासिल करने वाली Priya Nair
ब्लैक बॉक्स डेटा ने दिखाया संदिग्ध मूवमेंट
अमेरिका की एविएशन वेबसाइट दि एयर कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लैक बॉक्स के शुरुआती डेटा में दोनों इंजन के फ्यूल स्विच के मूवमेंट की जानकारी सामने आई है। अभी यह साफ नहीं है कि यह मूवमेंट पायलट की गलती से हुआ, तकनीकी खराबी के कारण या किसी और वजह से हुआ है।
अमेरिकी एविएशन सेफ्टी एक्सपर्ट जॉन कॉक्स के अनुसार, यह स्विच इतना सेंसिटिव नहीं होता कि गलती से हाथ लगने से चालू हो जाए। इसे जमीन पर ही ऑन/ऑफ किया जाता है।
‘कितनी अच्छी अंग्रेज़ी बोल रहे हैं, कहां से बोलना सीखा…,’ डोनाल्ड ट्रंप ने लाइबेरिया के राष्ट्रपति की अंग्रेजी पर की तल्ख टिप्पणी, अफ्रीकी देश हुए नाराज, देखें वीडियो
हादसे में गई थी 241 से यात्रियों की जान
12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट AI 171 टेकऑफ के कुछ ही देर बाद एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गई थी। इसमें 270 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 241 यात्री और क्रू मेंबर शामिल थे। सिर्फ एक यात्री इस हादसे में जिंदा बचा है। यह विमान टेकऑफ करने के 30 सेकेंड बाद ही मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में जा गिरा था। विमान में मौजूद फ्यूल के कारण जोरदार विस्फोट हुआ और आग लग गई थी। इस हादसे में यात्रियों के अलावा कई डोक्टरों की भी मौत हो गई थी।
Radhika Yadav Murder: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के हत्यारे पिता को कोर्ट ने 24 घंटे की पुलिस रिमांड में भेजा, सामने आई पहली तस्वीर
विस्तृत रिपोर्ट 3 महीने में आने की संभावना
केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह इंजन फेलियर, फ्यूल सप्लाई की समस्या या कोई तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ। ब्लैक बॉक्स भारत में ही है, उसे विदेश नहीं भेजा जाएगा। इसमें मौजूद CVR और FDR की जांच की जा रही है। विस्तृत 3 महीने में रिपोर्ट आने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) के आदेश पर एअर इंडिया के सभी 33 ड्रीमलाइनर विमानों की जांच कर ली गई है और सब कुछ सुरक्षित पाया गया है। ये हादसा एक अपवाद था, अब लोग बिना डर के यात्रा कर सकते हैं। AAIB इसकी हर एंगल से जांच कर रहा है। CCTV फुटेज देखे जा रहे हैं और कई एजेंसियां मिलकर जांच में जुटी हैं।’
अब असम में निजी अस्पतालों की नहीं चलेगी मनमर्जी : हेमंता सरकार ने लिया बड़ा फैसला, बिल बकाया होने पर भी अब नहीं रोक सकेंगे डेडबॉडी
गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का भी निधन हुआ था
एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI 171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे। इनमें 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात शामिल हैं। बाकी 12 क्रू मेंबर्स थे। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक