Chandigarh to Udaipur New Train: चंडीगढ़. चंडीगढ़ और उदयपुर के बीच यात्रियों को जल्द ही एक नई रेल सेवा का तोहफा मिलने जा रहा है. चंडीगढ़ के प्रशासक और राजस्थान के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उदयपुर से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से उदयपुर के लिए नई ट्रेन चलाने का अनुरोध किया था, जिसे तत्काल मंजूरी दे दी गई. इस नई रेल सेवा से उदयपुर मंडल के लोगों को चंडीगढ़ तक सीधी रेल सुविधा उपलब्ध होगी.
रेलवे ने इस नई ट्रेन का चार्ट तैयार कर लिया है. यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी.
Also Read Thi: किसानों ने बुलाई थी मीटिंग, नहीं पहुंचा आप का कोई प्रतिनिधि

Chandigarh to Udaipur New Train
ट्रेन नंबर 20989 (उदयपुर-चंडीगढ़): यह ट्रेन उदयपुर से शाम 4:05 बजे रवाना होगी और विभिन्न स्टेशनों से होकर अगले दिन सुबह 9:50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. यह ट्रेन बुधवार और शनिवार को उदयपुर से चलेगी.
ट्रेन नंबर 20990 (चंडीगढ़-उदयपुर): यह ट्रेन चंडीगढ़ से सुबह 11:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन गुरुवार और रविवार को चंडीगढ़ से चलेगी.
Also Read Thi: पंजाब में फ़िर बढ़ी गर्मी, 19-20 जुलाई को बारिश की कोई संभावना नहीं
रास्ते के स्टेशन (Chandigarh to Udaipur New Train)
यह ट्रेन रास्ते में राणा प्रताप नगर (उदयपुर), मावली जंक्शन, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधी नगर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जींद, नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला कैंट पर रुकेगी.
Also Read Thi: फूलों से महकेंगे पंजाब के हाईवे, पंजाब सरकार ने किया पायलट प्रोजैक्ट का ऐलान
सांसद ने जताया आभार (Chandigarh to Udaipur New Train)
उदयपुर के सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने इस नई रेल सेवा के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन से उदयपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को चंडीगढ़ तक यात्रा करने में सुविधा होगी, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
यह नई रेल सेवा दोनों शहरों के बीच व्यापार, पर्यटन और सामाजिक संपर्क को और मजबूत करेगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इस ट्रेन की बुकिंग शुरू होगी और यात्रियों को इसका लाभ उठाने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या स्टेशन काउंटर से टिकट बुक कराने की सलाह दी गई है.
Also Read Thi: CM भगवंत मान ने दी बड़ी खुशखबरी, 40 गांवों में बनेंगे नए स्कूल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें