चंडीगढ़। चंडीगढ़ में अचानक खतरे के सायरन सुनाई दिए, जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। तरह-तरह की बातें और अफवाहों का माहौल गर्मा गया। इस जानकारी सामने आई कि पानी छोड़ने के पहले यह सावधानी के तौर पर सायरन बजाए गए थे। दरअसल चंडीगढ़ प्रशासन के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने सुखना से पानी छोड़ा, जिसके पहले आसपास के लोगों को अलर्ट करने के लिए सायरन बजाया गया था।
जानकारी के अनुसार पहले ही काफी दिनों से 1162 फीट के आसपास चल रहे जलस्तर के बाद मंगलवार रात कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के बाद बुधवार को दो साल बाद फिर सुखना लेक के पानी को छोड़ना ही पड़ा। मंगलवार रात कैचमेंट एरिया में हुई भारी बारिश के बाद पानी के साथ गाद भी सुखना पहुंची तो पानी छोड़ना पड़ा, क्योंकि पानी का स्तर 1163 मीटर के आसपास पहुंच रहा था।

खास बात यह रही कि सुखना के सभी गेट नहीं खोले गए बल्कि एक ही गेट को मात्र दो इंच तक खोला गया था। जानकारी के मुताबिक कैचमेंट एरिया से आने वाले नालों के साथ ही बुधवार सुबह को पटियाला की राव का जलस्तर भी काफी ऊपर आ गया था। इस बार दो साल बाद सुखना से पानी छोड़ने की जरूरत पड़ी। दो साल पहले 2023 में दो दफा 10 जुलाई और 10 अगस्त को भारी बारिश के बाद गेट खोलने पड़े थे।
- गुरुग्राम पुलिस के हाथों एक लाख का इनामी बदमाश भीम ढेर : डॉक्टर का कत्ल…भाजपा नेता के घर चोरी के मामले में वांछित, नेपाल से कनेक्शन
- BIG BREAKING: कंस्ट्रक्शन साइट में बोरे में मिली टुकड़ों में लाश, पानी में मिला पैर, जांच में जुटी पुलिस
- खाकी पर दाग! शराब पीकर गाड़ी चलाने के नाम पर पुलिस ने मांगे 50 हजार, NTPC कर्मचारी ने डिप्रेशन में पी लिया जहर, व्यवसायी ने भी लगाया वसूली का आरोप
- राजकुमार भाटी ने यूपी के सीएम को बताया अनपढ़, कहा- मुठभेड़ में जाति पूछकर मारी जाती है पैर या सिर में गोली
- होमवर्क के लिए छात्रा को डांटना शिक्षक को पड़ा भारी: परिजनों ने कॉलेज में घुसकर की पिटाई, 26 दिन बाद दर्ज हुई FIR