चंडीगढ़। चंडीगढ़ में अचानक खतरे के सायरन सुनाई दिए, जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। तरह-तरह की बातें और अफवाहों का माहौल गर्मा गया। इस जानकारी सामने आई कि पानी छोड़ने के पहले यह सावधानी के तौर पर सायरन बजाए गए थे। दरअसल चंडीगढ़ प्रशासन के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने सुखना से पानी छोड़ा, जिसके पहले आसपास के लोगों को अलर्ट करने के लिए सायरन बजाया गया था।
जानकारी के अनुसार पहले ही काफी दिनों से 1162 फीट के आसपास चल रहे जलस्तर के बाद मंगलवार रात कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के बाद बुधवार को दो साल बाद फिर सुखना लेक के पानी को छोड़ना ही पड़ा। मंगलवार रात कैचमेंट एरिया में हुई भारी बारिश के बाद पानी के साथ गाद भी सुखना पहुंची तो पानी छोड़ना पड़ा, क्योंकि पानी का स्तर 1163 मीटर के आसपास पहुंच रहा था।

खास बात यह रही कि सुखना के सभी गेट नहीं खोले गए बल्कि एक ही गेट को मात्र दो इंच तक खोला गया था। जानकारी के मुताबिक कैचमेंट एरिया से आने वाले नालों के साथ ही बुधवार सुबह को पटियाला की राव का जलस्तर भी काफी ऊपर आ गया था। इस बार दो साल बाद सुखना से पानी छोड़ने की जरूरत पड़ी। दो साल पहले 2023 में दो दफा 10 जुलाई और 10 अगस्त को भारी बारिश के बाद गेट खोलने पड़े थे।
- UP में कानून का डर किसको है! 2 बदमाशों ने झूले से बांधकर युवक को दी तालिबानी सजा, दी जान से मारने की धमकी, क्रूरता का VIDEO वायरल
- MP की इन दो नगर पालिका में ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला: अध्यक्षों को बारी-बारी मिला काम करने का मौका, राजनीतिक समझौते की देशभर में हो रही चर्चा
- रक्षाबंधन का त्योहार मातम में बदला : दो हादसों में एक युवती समेत तीन की मौत, कई घायल
- ब्राह्मण युवक को तालिबानी सजा! औरत को भगा ले जाने के शक में की मारपीट, मन नहीं भरा तो सिर और मूंछ के बाल काट दिए
- हाइवे, हादसा और हाहाकारः कंटेनर से जा भिड़ी 101 यात्रियों से भरी बस, मची चीख-पुकार, इस हाल में मिले 12 यात्री