Who Is Arvind Srinivas: Perplexity AI के CEO और को-फाउंडर भारतीय मूल के अरविंद श्रीनिवास ने क्रोम (Chrome) खरीदने के लिए गूगल (Google) को 34.5 अरब डॉलर (3,02,152 करोड़ रुपये) का ऑफर दिया है। अरविंद श्रीनिवास के इस ऑफर ने टेक वर्ल्ड में सनसनी मचा दी है। Perplexity AI एक स्टार्टअप कंपनी है। यह अभी तीन साल पुराना है। जबकि क्रोम ब्राउजर 18 साल पुराना है। नये नवेले कंपनी के इस ऑफर ने तहलका मचा दिया है। हालांकि अरविंद श्रीनिवास के इस ऑफर पर अभी गूगल का कोई बयान सामने नहीं आया है।
बता दें कि क्रोम ब्राउजर की शुरुआत 2008 में हुई थी। यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूजरबेस वाला ब्राउजर है। यह गूगल की स्ट्रेटेजी में बड़ा अहम रोल अदा करता है।
Perplexity AI स्टार्टअप की शुरुआत साल 2022 में हुई थी। Perplexity AI Inc. नाम का स्टार्टअप पहले ही बड़ा इनवेस्टमेंट जुटा चुका है, जो करीब 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर ( करीब 8,766 करोड़ रुपये है) है। इस स्टार्टअप में Nvidia और SoftBank जैसी कंपनियां इनवेस्ट कर चुकी है। जिनकी खुद की वैल्युएशन 14 बिलियन अमेरिकी डॉलर है।
चेन्नई में जन्म, IIT Madras से ग्रेजुएशन
Perplexity के CEO और को-फाउंडर भारतीय मूल के अरविंद श्रीनिवास हैं। Linkedin प्रोफाइल के मुताबिक चेन्नई में जन्म लेने वाले अरविंद श्रीनिवास ने IIT Madras से ग्रेजुएशन कंप्लीट की। उसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले में पढ़ने के लिए चले गए।
स्टार्टअप से पहले किया Google में काम
Perplexity की शुरुआत करने से पहले अरविंद श्रीनिवास Google और इंटरनेट के बारे में डिटेल्स से जानकारी के लिए कनाडा के कंप्यूटर साइंटिस्ट Yoshua Bengio के साथ काम कर चुके हैं।
2022 में स्टार्टअप की थी शुरुआत
साल 2022 में अरविंद श्रीनिवास ने Denis Yarats, Johnny Ho और Andy Konwinski के साथ मिलकर AI स्टार्टअप Perplexity AI की शुरुआत की थी। इसके बाद ये AI प्लेटफॉर्म तेजी से पॉपुलर हुआ। Perplexity AI, असल में कन्वर्शेनल AI सर्च इंजन है। यह एक प्रकार से सर्च इंजन की तरह काम करता है और यूजर्स को सर्चिंग में रियल टाइम जानकारी प्रोवाइड कराता है। हाल ही में कंपनी ने अपना खुद का AI पावर्ड ब्राउजर Comet लॉन्च किया है।

Google के लिए Chorme ब्राउजर इसलिए है जरूरी
सबसे पहले बता देते हैं कि Chrome ब्राउजर, दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ब्राउजर है। Chrome ब्राउजर, Google की प्लानिंग और प्रोफिट्स के लिए बड़ा ही अहम प्रोडक्ट है. यह Google के ईको-सिस्टम के लिए भी जरूरी है। जब भी कोई इंटरनेट यूजर सर्चिंग, वेबसाइट विजिट और किसी पोर्टल पर साइन-इन करते हैं. इससे Google आपकी इंफोर्मेशन को थोड़ी मात्रा में कलेक्ट करता है। ऐसे में Google को आपकी इंटरनेट ब्राउजिंग आदत को समझने में मदद मिलती है। Google इस डेटा की मदद से सर्च इंजन को बेहतर करता है. इसके साथ ही उसको Ads टारगेट और प्रोडक्ट डिजाइन में भी फायदा होता है।
यह भी पढ़ेंः- पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक