Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है. 8 टीमों के इस टूर्नामेंट के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 चुनी है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का मंच तैयार है. सभी टीमें रेडी हैं. फैंस को अब सिर्फ टीम इंडिया के स्क्वाड का इंतजार है, जिसका ऐलान 19 अगस्त यानी मंगलवार को किया जा सकता है. इससे पहले क्रिकेट फैंस और पूर्व क्रिकेटर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. इस बीच पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI मतलब 11 खिलाड़ियों के नाम उंगली पर गिना दिए. इतना ही नहीं उन्होंने पूरा स्क्वाड भी बताया है. ये भी बताया कि वो किन 2 खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया का आगाज कराना चाहते हैं.

कैफ ने टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी है, जो एक मिडिल ऑर्डर के विस्फोटक बैटर भी हैं. बतौर ओपनर उन्होंने संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी को चुना है. मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, सूर्या, अक्षर, हार्दिक, शिवम दुबे जैसे स्टार हैं. प्लेइंग 11 में उन्होंने अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वाशिंगटनस सुंदर को स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी दी है. वहीं तेज गेंदबाजी के लिए प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप का नाम है.

अय्यर समेत इन खिलाड़ियों को नहीं दी जगह

मोहम्मद कैफ ने एशिया कप 2025 के लिए जो टीम इंडिया चुनी है, उसमें श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा और मोहम्मद शमी के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा का नाम नहीं.

एशिया कप के लिए कैफ ने चुनी भारत की प्लेइंग 11

  1. अभिषेक शर्मा
  2. संजू सैमसन (विकेटकीपर)
  3. तिलक वर्मा
  4. सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
  5. अक्षर पटेल
  6. हार्दिक पांड्या
  7. शिवम दुबे
  8. वाशिंगटन सुंदर
  9. कुलदीप यादव
  10. अर्शदीप सिंह
  11. जसप्रीत बुमराह

Asia Cup 2025: मोहम्मद कैफ ने चुना टीम इंडिया का स्क्वॉड

संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा और मोहम्मद सिराज.