Rajasthan News: नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने रविवार को जोधपुर दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि SI भर्ती पेपर लीक मामले में अब सभी की निगाहें हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी हैं। लेकिन अगर अदालत से भी ठोस समाधान नहीं निकलता है, तो आरएलपी आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।

बेनीवाल ने ऐलान किया कि जरूरत पड़ने पर एक लाख से अधिक युवाओं के साथ नई दिल्ली में राजधानी का घेराव किया जाएगा।
चुनाव आयोग पर तंज
वोटों की चोरी के मुद्दे पर चुनाव आयोग की सफाई पर बेनीवाल ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, चुनाव आयोग खुद थोड़ी कहेगा कि वोटों की चोरी हो रही है। साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष पेपर लीक और अग्निवीर जैसे अहम मुद्दों पर चुप है, जबकि केवल संविधान बचाओ और वोट चोरी जैसे नारे लगाता है।
जोजरी नदी का मुद्दा
बेनीवाल ने जोजरी नदी के प्रदूषण को लेकर सरकारों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने सिर्फ राजनीति की। आरएलपी अब इस मसले को लेकर गंभीर है और किसानों को राहत दिलाने के लिए मैदान में उतरेगी।
धनखड़ पर बड़ा बयान
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर भी बेनीवाल ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने के बाद धनखड़ चुप हैं, लेकिन देश जानना चाहता है कि उन्हें जिस तरीके से हटाया गया, उसका असली कारण क्या था। उन्होंने इसे लोकतंत्र से जुड़ा गंभीर सवाल बताया और कहा कि जनता को सच्चाई जानने का अधिकार है।
पढ़ें ये खबरें
- Bilaspur News Update : कस्टम मिलिंग में लापरवाही पर राइस मिल सील… मॉल में 30 फीट नीचे गिरकर युवक की मौत, सभी आरोपी बाइज्जत बरी… दूसरे की जमीन बेचने का झांसा देकर 11 लाख की ठगी
- थर्ड डिग्री टार्चर मामला में थानाध्यक्ष व सिपाही निलंबित, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
- Rajasthan News: पांव के छाले भी राह नहीं रोक पाए- बेटे दुष्यंत की पदयात्रा में वसुंधरा राजे ने साझा किए पुराने अनुभव
- Rajasthan News: मिर्धा परिवार में जमीन को लेकर टकराव, 150 गज विवाद थाने तक पहुंचा; ज्योति मिर्धा ने दर्ज कराई FIR
- Bastar News Update: CCTV ने खोला चोरी का राज… जांच में देरी के बीच बंट गया सड़ा चावल… नारायणपुर-कोंडागांव मुख्य मार्ग की बदहाली पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा… सड़क हादसे में मिर्ची तोड़ने जा रहे 11 ग्रामीण घायल…

