Rajasthan News: नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने रविवार को जोधपुर दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि SI भर्ती पेपर लीक मामले में अब सभी की निगाहें हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी हैं। लेकिन अगर अदालत से भी ठोस समाधान नहीं निकलता है, तो आरएलपी आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।

बेनीवाल ने ऐलान किया कि जरूरत पड़ने पर एक लाख से अधिक युवाओं के साथ नई दिल्ली में राजधानी का घेराव किया जाएगा।
चुनाव आयोग पर तंज
वोटों की चोरी के मुद्दे पर चुनाव आयोग की सफाई पर बेनीवाल ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, चुनाव आयोग खुद थोड़ी कहेगा कि वोटों की चोरी हो रही है। साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष पेपर लीक और अग्निवीर जैसे अहम मुद्दों पर चुप है, जबकि केवल संविधान बचाओ और वोट चोरी जैसे नारे लगाता है।
जोजरी नदी का मुद्दा
बेनीवाल ने जोजरी नदी के प्रदूषण को लेकर सरकारों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने सिर्फ राजनीति की। आरएलपी अब इस मसले को लेकर गंभीर है और किसानों को राहत दिलाने के लिए मैदान में उतरेगी।
धनखड़ पर बड़ा बयान
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर भी बेनीवाल ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने के बाद धनखड़ चुप हैं, लेकिन देश जानना चाहता है कि उन्हें जिस तरीके से हटाया गया, उसका असली कारण क्या था। उन्होंने इसे लोकतंत्र से जुड़ा गंभीर सवाल बताया और कहा कि जनता को सच्चाई जानने का अधिकार है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘मेरी बेटी तड़प रही है…’, CM योगी दिलाएंगे पवन सिंह की पत्नी ज्योति को इंसाफ? एक्टर के ससुर ने कह दी बड़ी बात
- बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से होगी धान खरीदी, सीएम साय ने किया ऐलान
- आजम खान से मुलाकात के बाद बोले अखिलेश, कहा- पुराने लोगों की बात ही अलग है, आजम हमारी पार्टी की धड़क
- Amitabh Bachchan देंगे Farhan Akhtar की फिल्म 120 Bahadur के लिए आवाज, KBC में हुआ खुलासा
- बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर कांग्रेस का बड़ा आरोप, कहा- मोदी और चुनाव आयोग मिलकर कर रहे वोट चोरी