देव चौहान, भोजपुर(रायसेन)। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में भोपाल जबलपुर हाइवे पर बीती रात तीन अलग-अलग सड़क हादसे हुए है। इन हादसों में एक दर्जन से ज्यादा गायों की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कंटेनर को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई।
दरअसल पहला मामला सुल्तानपुर थाने के अंतर्गत आने वाले एनएच 46 पर स्थित ग्राम डुगरिया के पास हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने करीब एक दर्जन गायों को टक्कर मार दी। इस हादसे में कई गायों की मौत हो गई। दूसरी घटना मण्डीदीप में हुई जहां सड़क हादसे में दो गायों की मौत के बाद कंटेनर में आग लगा दी गई। भोपाल जबलपुर हाइवे पर हादसे के बाद आगजनी हुई है। मामले में सतलापुर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची पर सियासत: बीजेपी विधायक रामेश्वर बोले- जीतू पटवारी ने साजिश कर
दूध से भरे टैंकर ने तीन गायों को रौंद दिया
तीसरी घटना औबेदुल्लागंज में टोल प्लाजा के पास हुई, जहां एक दूध से भरे टैंकर ने तीन गायों को रौंद दिया है जिससे उनकी मौत हो गई। दूध के टैंकर से लोग दूध को बोतलों और पन्नियों में भरकर ले जाते दिखे।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष को लेकर सनसनीखेज आरोपः डिफेंडर गाड़ी गिफ्ट की गई तब बनाया अध्यक्ष,
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें