Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर में राजस्व पटवारी पंखीलाल मीणा को 95,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

यह कार्रवाई तब हुई, जब एक शिकायतकर्ता ने ACB को बताया कि पटवारी ने खरीफ 2024 में मूंग की फसल के बीमा क्लेम के लिए रिश्वत मांगी थी। ACB की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायतकर्ता और उनकी पत्नी के नाम पर कृषि भूमि के लिए फसल बीमा योजना के तहत 2.28 लाख रुपये का क्लेम प्राप्त हुआ था।
पटवारी पंखीलाल मीणा ने दावा किया कि यह क्लेम उनकी मदद से मिला और इसके बदले क्लेम राशि का 50% हिस्सा मांगा। बाद में 95,000 रुपये पर सौदा तय हुआ। ACB ने शिकायत के सत्यापन के बाद ट्रैप कार्रवाई की और पटवारी को रिश्वत लेते धर दबोचा।
पुलिस अब पंखीलाल मीणा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है और उसके ठिकानों पर छापेमारी की संभावना है। यह कार्रवाई ACB की भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है, जो पहले भी प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई कर चुकी है।
पढ़ें ये खबरें
- जिंदा जली मां-बेटी: बच्ची समेत महिला ने खुद को लगाई आग, तड़प-तड़पकर हुई मौत, घर से धुआं उठता देख मचा हड़कंप
- Bihar Top News Today: सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के खाते में भेजे पैसे, वोटर लिस्ट विवाद में आया बड़ा ट्विस्ट, खून से लथपथ मिली महिला की लाश, बिहार का एक और जवान शहीद, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- ऑनर किलिंग में छात्रा की हत्या: पिता के बाद प्रेमी भी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
- Raipur News : बढ़ते अपराध और अवैध नशे के खिलाफ सड़क पर आम जनता के साथ उतरे कांग्रेसी, सख्त कार्रवाई करने पुलिस को सौंपा ज्ञापन, 15 दिनों का दिया अल्टीमेटम
- स्टेट जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई : कारोबारी अंकित सिंह गिरफ्तार, बोगस बिलिंग से 19.65 करोड़ का किया था ITC फ्रॉड