Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर में राजस्व पटवारी पंखीलाल मीणा को 95,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

यह कार्रवाई तब हुई, जब एक शिकायतकर्ता ने ACB को बताया कि पटवारी ने खरीफ 2024 में मूंग की फसल के बीमा क्लेम के लिए रिश्वत मांगी थी। ACB की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायतकर्ता और उनकी पत्नी के नाम पर कृषि भूमि के लिए फसल बीमा योजना के तहत 2.28 लाख रुपये का क्लेम प्राप्त हुआ था।
पटवारी पंखीलाल मीणा ने दावा किया कि यह क्लेम उनकी मदद से मिला और इसके बदले क्लेम राशि का 50% हिस्सा मांगा। बाद में 95,000 रुपये पर सौदा तय हुआ। ACB ने शिकायत के सत्यापन के बाद ट्रैप कार्रवाई की और पटवारी को रिश्वत लेते धर दबोचा।
पुलिस अब पंखीलाल मीणा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है और उसके ठिकानों पर छापेमारी की संभावना है। यह कार्रवाई ACB की भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है, जो पहले भी प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई कर चुकी है।
पढ़ें ये खबरें
- Bastar News: सहारा निवेशकों के लिए राहत की उम्मीद, साइबर ब्लैकमेलिंग का पर्दाफाश, दशहरा के बाद मावलीभाटा मेले में उमड़ा जनसैलाब, न्यू बस स्टैंड से हिरोली तक सड़क जर्जर…
- कौन है यह सीक्रेट निवेशक? ixigo में 16% हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव, कौन खरीदने वाला है हिस्सेदारी ?
- अस्पताल की छत से आत्महत्या का प्रयास, VIDEO: इमारत के आखिरी मंजिल की बाउंड्री वॉल पर बैठी युवती, महिला गार्ड ने बातों में उलझाकर ऐसे बचाई जान
- वीडियो बनाया तो कर दी दरिंदगी! लड़की के प्राइवेट पार्ट पर बरसाई लातें, बचाने आए पिता को भी बेरहमी से पीटा
- पवन सिंह की पत्नी ज्योति के समर्थन में उतरे खेसारी लाल यादव, सोशल मीडिया में माहौल हुआ गर्म