कुशीनगर. जिले से एक बार फिर धर्मांतरण और लव जिहाद का मामला सामने आया है. 3 माह पूर्व एक युवती को मुस्लिम युवक बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया था, जिसे अपने साथ बंधक बनाकर रखा. इस दौरान युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. न मानने पर युवक ने पिटाई की. युवती ने खून से लथपथ अपने परिजनों को तस्वीर भेजकर मदद की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी’राज’ में बेलगाम बलात्कार! UP में बेटियों की सुरक्षा के दावे ‘सफेद झूठ’, किशोरी से गैंगरेप, खाक छान रही ‘बेशर्म’ सरकार और निक्कमा सिस्टम?

बता दें कि पूरा मामला हाटा कोतवाली क्षेत्र के देवकली गांव का है. जहां से एक युवक प्यार के जाल में फंसाकर युवती को अपने साथ चेन्नई ले गया और बंधक बनाकर रख लिया है. युवती पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा. मना करने पर युवक उसे बेरहमी से पीटा. पीड़िता ने हालात से तंग आकर खून से लथपथ अपनी तस्वीर घरवालों को भेजी और मदद की गुहार लगाई.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘मुर्दा’ सरकार, ‘सड़ा’ सिस्टम! बहन-बेटियों की सुरक्षा के झूठे दावे, किशोरी से छेड़छाड़ कर वहशी ने सीने में घोपा चाकू, सुशासन सरकार का ये कैसा शासन?

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पीड़िता के पिता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर बेटी की सुरक्षा की मांग की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. लड़की की बरामदगी के लिए टीम गठित कर दी गई है.