सुरेश परतागिरी, बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चलाए गए संयुक्त अभियान में पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम ने 16 माओवादियों को गिरफ्तार किया, जिनमें महिला नक्सली भी शामिल हैं। उनके पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है।

जानकारी के अनुसार, थाना बासागुड़ा, जांगला और गंगालूर क्षेत्रों में पुलिस व सीआरपीएफ जवानों ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने माओवादियों को घेराबंदी कर दबोचा। कार्रवाई में पकड़े गए माओवादी कई नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं।

गिरफ्तार नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री के साथ-साथ नक्सली विचारधारा फैलाने वाले पर्चे और अन्य प्रचार-प्रसार सामग्री भी जब्त की गई है। सभी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।