CM Rekha Gupta Inaugurated Various projects: देश की राजधानी दिल्ली दिवाली से पहले जगमग होगी। साथ ही बिजली तारों के मकड़जाल से भी दिल्ली वासियों को जल्द ही छुटकारा मिलेगा। दरअसल दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने शनिवार को अपनी शालीमार बाग विधानसभा में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है, वे केवल शालीमार बाग ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली के लिए एक नई शुरुआत हैं। जनता के सहयोग और विश्वास से हम विकसित दिल्ली, विकसित भारत के संकल्प को साकार करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ये परियोजनाएं केवल शालीमार बाग ही नहीं बल्कि पूरे दिल्ली के लिए एक नई शुरुआत है।

सीएम ने इस अवसर पर 33 KV ओवरहेड कंडक्टर को अंडरग्राउंड केबल में बदलने की परियोजना की भी शुरुआत की। जिसकी लागत 2.8 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री ने बताया कि भविष्य में ऐसे आधुनिक वाहन हर विधानसभा क्षेत्र में उपलब्ध कराए जाएंगे।

सीएम रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग और पीतमपुरा क्षेत्र के विभिन्न ब्लॉकों में नई हाई मास्ट लाइट्स और पोल लाइट्स लगाई जाएंगी। इस पर लगभग 97 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। सीएम ने यह भी उल्लेख किया कि पूरी दिल्ली में लगभग 44,000 लाइटों को Led में बदलने का कार्य तेजी से जारी है और दिवाली से पहले राजधानी जगमगाती नजर आएगी।

इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद सांसद प्रवीण खंडेलवाल, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। शालीमार बाग क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को और मजबूत करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने जल आपूर्ति और बिजली से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ किया। जिनमें शालीमार बाग के सीए ब्लॉक और BW ब्लॉक में करीब 65 लाख रुपये की लागत से नए अंडरग्राउंड रिज़रवॉयर (यूजीआर), नए ट्यूबवेल और ऑनलाइन बूस्टर पंप शामिल हैं।

शालीमार बाग विधानसभा अंडरग्राउंड वायरिंग प्रोजेक्ट पूरा

उन्होंने बताया कि शालीमार बाग विधानसभा में 8 करोड़ की लागत से अंडरग्राउंड वायरिंग प्रोजेक्ट पूरा किया गया है, जिससे बीएच ईस्ट ब्लॉक की सभी गलियाँ अब बिना तारों और खंभों के साफ और व्यवस्थित नजर आएंगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि सिंगलपुर गांव की संकरी सड़क को चौड़ा किया जा रहा है ताकि एक समय में चार गाड़ियां गुजर सकें और यह सड़क सीधे रिंग रोड से जुड़ जाएगी।

राजधानी को मिली पहली हॉटलाइन मेंटिनेंस वैन

सीएम ने लंबे समय से लंबित योगा सेंटर की मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने नवरात्रों से पहले इसके निर्माण कार्य शुरू कराने की घोषणा भी की। बिजली क्षेत्र में सीएम ने टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ( TPDDL ) द्वारा खरीदी गई राजधानी की पहली हॉटलाइन मेंटिंनेंस वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। करीब 1.5 करोड़ रुपये की लागत से खरीदी गई यह अत्याधुनिक वैन बिना बिजली आपूर्ति बाधित किए लाइनों और उपकरणों की मरम्मत करने में सक्षम होगी

रिंग रोड से जुड़ने वाली नई सड़क का होगा निर्माण

सीएम ने गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज के पास रिंग रोड से जुड़ने वाली नई सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि कॉलेज के पीछे लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे रिंग रोड तक सीधा आवागमन सुगम हो जाएगा। स्थानीय और इस रोड से गुजरने वाले हजारों लोगों को राहत मिलेगी।

5000 गज में बनेगा PM श्री स्कूल

सीएम रेखा गुप्ता ने शिक्षा के क्षेत्र में हैदरपुर में एक नए PM श्री स्कूल की स्थापना की घोषणा की। लगभग 5,000 गज भूमि पर बनने वाला यह विद्यालय क्षेत्र का पहला बारहवीं तक का स्कूल होगा, जहां विज्ञान और अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त हैदरपुर में एक नया कम्युनिटी हॉल स्वीकृत किया गया है तथा शालीमार बाग के सीए ब्लॉक में योगा सेंटर की आधारशिला भी रखी गई।

सीएम रेखा गुप्ता ने लोगों से की अपील

सीएम रेखा गुप्ता ने लोगों से अपील की कि वे नहर में कूड़ा-कचरा न डालें और इसे संरक्षित रखने में सहयोग दें। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार की मदद से 5,000 करोड़ रुपये की लागत से मुनक नहर पर सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है और इसका DPR तैयार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार से प्राप्त 40 करोड़ रुपये की राशि से इंद्रलोक से आउटर रिंग रोड तक नया छठ घाट विकसित किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m