डेस्क, भोपाल। यू तो पति पत्नी का रिश्ता काफी मजबूत होता है, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी बात हो जाती है कि रिश्ते में दरार पड़ जाती है। एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पति पत्नी का रिश्ता तलाक तक जा पहुंचा। वजह भी हैरान करने वाली है… दरअसल, तलाक की बात किसी डिमांड, किसी बात से नहीं बल्कि कुत्ता और बिल्ली की वजह से है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है….

ये है पूरा मामला

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से तलाक का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक दंपति का रिश्ता कुत्ता और बिल्ली की वजह से टूटने की कगार तक जा पहुंचा। दरअसल, मामला यह है कि पत्नी को बिल्ली पसंद है और पति को कुत्ता… बताया जा रहा है कि पति के कुत्तों ने पत्नी की बिल्ली को परेशान कर रखा था। इस पर पत्नी ने कहा कि पति को छोड़ दूंगी लेकिन बिल्ली को नहीं। फिर क्या था यह बात बुरी तो लगना ही था और दोनों ने फैमिली कोर्ट में डिवोर्स फाइल कर दिया। फिलहाल दोनों की कोर्ट में काउंसलिंग की जा रही है।

ये भी पढ़ें: MP के इस जिले में फैली अजब बीमारी: अचानक बुखार के बाद किडनी में इंफेक्शन, 3 बच्चों की मौत, इस तरह हुआ खुलासा

इंसान तक पहुंचा जानवर का झगड़ा

इस पूरे मामले को लेकर फैमिली कोर्ट की काउंसलर शैल अवस्थी ने बताया कि दोनों की शादी पिछले साल दिसंबर में हुई थी। लड़का मल्टीनेशलन कंपनी में काम करता है। लड़की शादी के समय बिल्ली लेकर आई थी। वहीं लड़के के पास पहले से दो कुत्ते थे। बाहर से जानवर घर के अंदर आया तो जानवरों में झगड़ा होने लगा। जानवरों से होते होते यह झगड़ा पति पत्नी के बीच जा पहुंचा।

धीरे-धीरे तलाक तक पहुंच गई बात

उन्होंने आगे बताया कि पति का कहना है कि उसकी पत्नी बिल्ली को संभालकर नहीं रख पाती, ठीकठाक तरीके से सिखाया भी नहीं है। जबकि पत्नी का कहना है कि उसके पति के कुत्ते मेरी बिल्ली को डरा रहे है। इतनी छूट देकर रखी है कि पूरे घर में घूमते है ऐसे में मैं कैसे अपनी बिल्ली को रखूं ? यह झगड़ा धीरे धीरे बढ़ता चला गया और बात तलाक तक पहुंच गई।

ये भी पढ़ें: ट्रेन में महिला ने हाथ की नस काटीः राजधानी एक्सप्रेस में सास ससुर के साथ सफर कर रही थी दिल्ली की रहमत, ग्वालियर अस्पताल में भर्ती

पत्नी बोली- पति को छोड़ दूंगी लेकिन बिल्ली को नहीं

काउंसलर शैल अवस्थी ने यह भी बताया कि पैरेंट्स ने मुद्दों को तूल न देते हुए दोनों को समझाने की कोशिश की। लेकिन पत्नी का कहना है कि वो अपनी बिल्ली को किसी हालत में नहीं छोड़ सकती, क्यों कि काफी सालों से उसके साथ रहती है। वहीं पति का कहना है कि मल्टी नेशनल कंपनी में काम करता है, उसके पात दोनों के पेट्स की देखभाल के लिए इतना समय नहीं है।

पेट लवर्स ने की थी लव मैरिज…

आपको बता दें कि सबसे खास बात यह है कि दोनों पेट लवर्स होने के कारण ही एक-दूसरे के संपर्क में आए और लव मैरिज की थी। राजधानी भोपाल में पेट्स को लेकर तलाक का यह पहला मामला है। फिलहाल दोनों पक्ष मानने को तैयार नहीं है। दोनों की फैमिली कोर्ट में काउंलिंग की जा रही है।

फैमिली कोर्ट की काउंसलर शैल अवस्थी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H