थाने में टीआई साहब! काम कर रहे है, लेकिन उनके सर में इतने जुएं हो गए है कि बंदर उसे खाकर मजे ले रहा है. इतना ही नहीं थानेदार ने अपनी बदनामी करने के लिए इसका वीडिया भी बनवाया है, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया है. ये वीडियो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का है.
ये है पूरा मामला
यह मामला सोमवार (07 अक्टूबर) के पीलीभीत का है. बता दें कि दोपहर सदर कोतवाली कार्यालय में प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत द्विवेदी अपने कामकाज में लगे हुए थे, तभी एक बंदर आकर उनके कंधे पर बैठ गया. मौके पर मौजूद अन्य पुलिस वालों ने उसे उनके कंधे से हटाना चाहा, लेकिन कोतवाल ने मना कर दिया. वीडियो में यह दिखाई दिया है कि बंदर देर तक कोतवाल के सर पर हाथ फेर रहा और वहीं पर बैठा रहा. अंत में कुछ देर बाद वह उनके कंधे से उतर कर वहां से भाग गया.
पीलीभीत में शहर कोतवाल के कंधे पर बैठ गया बंदर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,@Uppolice pic.twitter.com/QG83jhoSoK
— Imran Abbas (@imranabbas_TN) October 8, 2019
कोतवाल और अन्य पुलिस वाले डर गए
बंदर द्वारा की जाने वाली यह हरकत किसी कोतवाल या पुलिस वालों पर यह आम तौर पर देखने को नहीं मिलता है. ऐेसे में बंदर की यह हरकत देख खुद पुलिस वाले भी कुछ समय के लिए डर गए थे. बता दें कि वीडियो में कुछ पुलिस वाले पीछे खिड़की की तरफ से बंदर को झांकते भी दिखाई दिए हैं.
नुसरत की बिकिनी फोटोज ने बढ़ाया टेम्परेचर, देखें Hot तस्वीरें
बंदर ने किया घायल
बताया जा रहा है कि बंदर के बाहर निकलते ही एक लड़की उसे देखकर भागने लगी. वहां मौजूद लोगों के अनुसार, बंदर ने उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया. इसके बाद उसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका उपचार किया गया.