eSIM Activation Process: टेक्नोलॉजी डेस्क. आज के समय में eSIM (Embedded SIM) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. यह एक डिजिटल SIM होती है, जिसमें आपको फिजिकल SIM कार्ड लगाने की जरूरत नहीं पड़ती. इसकी मदद से आप एक ही फोन में दो नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं और इंटरनेशनल ट्रैवल के दौरान भी आसानी से नए प्लान ऐक्टिवेट कर सकते हैं. अगर आप भी Airtel, Jio, Vi या BSNL यूजर हैं और eSIM एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो यहां हम आपको पूरे प्रोसेस की आसान जानकारी दे रहे हैं.
Also Read This: OnePlus 15 लॉन्च से पहले फीचर्स लीक, दमदार लुक और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ आएगा नया फ्लैगशिप फोन

eSIM एक्टिवेट करने से पहले ये जरूरी चीजें तैयार रखें (Airtel eSIM Activation Process)
- आपके पास eSIM सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन होना चाहिए. (चेक करने के लिए अपने फोन में *#06# डायल करें और EID नंबर देखें).
- आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड ईमेल ID से लिंक होना चाहिए.
- एक्टिवेशन प्रोसेस के दौरान आपके पास Wi-Fi कनेक्शन होना चाहिए ताकि QR कोड से प्रोफाइल डाउनलोड की जा सके.
Also Read This: Google में फिर चली छंटनी की कैंची! 200 के बाद अब 100 और कर्मचारी बेरोजगार, जानिए करण
Airtel eSIM Activation: ऐसे करें एक्टिवेट
- अपने Airtel नंबर से SMS भेजें – eSIM<स्पेस>रजिस्टर्ड ईमेल ID और इसे 121 पर भेजें.
- आपको कन्फर्मेशन SMS मिलेगा. 60 सेकंड के अंदर ‘1’ रिप्लाई करें.
- Airtel से आपके कंसेंट के लिए एक कॉल आएगी. इसके बाद QR कोड आपके ईमेल पर भेजा जाएगा.
- अब अपने फोन की Settings > Mobile Network > Add Data Plan में जाकर QR कोड स्कैन करें.
- एक्टिवेशन में लगभग 2 घंटे का समय लगेगा.
Jio eSIM Activation: स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
- अपने फोन में *#06# डायल करें और 32-अंकों का EID और 15-अंकों का IMEI नोट करें.
- SMS भेजें – GETESIM <EID> <IMEI> और इसे 199 पर भेजें.
- आपको 19-अंकों का eSIM नंबर और कॉन्फिगरेशन डिटेल्स SMS से मिलेंगी.
- अब SMS भेजें – SIMCHG <19-अंकों का eSIM नंबर> और इसे 199 पर भेजें.
- 2 घंटे बाद आपको कन्फर्मेशन SMS आएगा. इसमें ‘1’ रिप्लाई करने और ऑटोमेटेड कॉल पर कंसेंट देने के बाद आपका eSIM ऐक्टिवेट हो जाएगा.
Also Read This: Motorola का धमाका! 7000mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन Moto G06 Power जल्द भारत में लॉन्च
Vi (Vodafone Idea) eSIM Activation: आसान तरीका
- SMS भेजें – eSIM <ईमेल ID> और इसे 199 पर भेजें.
- iOS यूज़र्स के लिए ‘1’ लिखें.
- Android यूज़र्स के लिए ‘2’ लिखें.
- इसके बाद 199 पर ESIMY रिप्लाई करें.
- एक IVR कॉल आएगी जिसमें आपका कंसेंट लिया जाएगा.
- प्रोसेस पूरी होने के बाद QR कोड आपके ईमेल पर भेजा जाएगा. इसे फोन की Settings > Add Mobile Plan में स्कैन करें.
BSNL eSIM Activation: ऑफलाइन प्रोसेस
- फिलहाल BSNL कुछ सर्किल्स (जैसे तमिलनाडु) में eSIM सर्विस दे रहा है.
- इसके लिए आपको नजदीकी BSNL सर्विस सेंटर जाना होगा.
- वहां डिजिटल KYC और वेरिफिकेशन के बाद आपको QR कोड दिया जाएगा.
- QR कोड स्कैन करने के तुरंत बाद आपका eSIM प्रोफाइल ऐक्टिवेट हो जाएगा.
Also Read This: कोच्चि बनेगा देश का पहला AI सिटी: घर, मॉल, हॉस्पिटल और लाखों नौकरियों का तोहफा
जरूरी टिप्स (eSIM Activation Process)
- QR कोड स्कैन करते समय आपका फोन Wi-Fi से कनेक्टेड होना चाहिए.
- ऑन-स्क्रीन गाइडलाइन को ध्यान से फॉलो करें.
- QR कोड एक बार इस्तेमाल के बाद दोबारा स्कैन नहीं किया जा सकता, इसलिए इसे सुरक्षित रखें.
अब आप जानते हैं कि Airtel, Jio, Vi और BSNL पर eSIM एक्टिवेट करने का तरीका कितना आसान है. अगर आप फिजिकल SIM से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो यह टेक्नोलॉजी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.
Also Read This: नया फीचर उड़ाएगा WhatsApp की नींद: Android TV के लिए Arattai बना पहला मैसेजिंग ऐप, अब टीवी पर भी होगी चैटिंग और कॉलिंग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें