पूर्व भारतीय क्रिकेटर व पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली में कांग्रेस सांसद व वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी से मुलाकात की है। सिद्धू की प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद पंजाब की सियासत भी गरमा गई है। क्योंकि हाल ही में नवजोत सिंहू सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजौत कौर सिद्धू ने चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। नवजोत कौर ने अमृसर से विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है। इसी बीच अचानक नवजोत सिंह सिद्धू की प्रियंका गांधी के साथ मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
सिद्धू ने सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी के साथ फोटो पोस्ट की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि अपने गुरु, प्रकाश स्तंभ और मार्गदर्शक देवदूत से मुलाकात हुई…. उनके और भाई (राहुल गांधी) के प्रति आभारी हूं कि उन्होंने कठिन समय में मेरा साथ दिया। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को हराने के बाद एक बार फिर से राजनीति में सक्रिय हो गई हैं। नवजोत कौर सिद्धू ने 2027 से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश की है।
एक अक्तूबर को चंडीगढ़ में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई थी। नवजोत कौर बैठक में भाग लेने पहुंची थी। इस दौरान नवजोत कौर ने कहा कि वे जनता की सेवा करना चाहती है और विधायक बनकर यह काम अच्छे ढंग से हो सकता है। उन्होंने अमृतसर ईस्ट विधानसभा से चुनाव लड़ने की दावेदारी की। नवजोत कौर ने कहा कि मुझे टिकट मिलता है या नहीं, यह पार्टी को देखना है मगर चुनाव लड़ने के लिए उनकी तैयारी पूरी है। चाहे तो पार्टी इस सीट पर सर्वे करवा सकती है।

नवजोत कौर इस सीट से पहले विधायक रह चुकी हैं और इस क्षेत्र में उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू का भी अच्छा प्रभाव है। उनका कहना है कि क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ता चाहते हैं कि वे दोबारा चुनाव लड़ें। फिलहाल स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उन्होंने राजनीति से थोड़ी दूरी बना ली थी मगर अब वे दोबारा सक्रिय होना चाहती हैं।
- यूपी में ठंड का कहर: कई जिलों में भीषण शीतलहर का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: दिल्ली-एनसीआर पर पॉल्यूशन और स्मॉग का डबल अटैक; केजरीवाल का BJP पर हमला; Delhi Police के जवानों को रिटायरमेंट के दिन मिलेगा बड़ा तोहफ; दिल्ली में GRAP-4 लागू होने के बाद रेखा सरकार पर आक्रामक हुई
- आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे CM डॉ मोहन: जौनपुर में मंत्री गिरीश यादव के पिता को देंगे श्रद्धांजलि, स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल
- CG Vidhansabha Winter Session: शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज, विपक्ष ला सकती है स्थगन प्रस्ताव…
- दिल्ली के बीजेपी कार्यालय में नितिन नवीन का होगा स्वागत, पीएम मोदी ने की सराहना, सबसे युवा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की संभावना?



