Bastar News: जगदलपुर। बस्तर ब्लॉक के कई किसान मक्का बेचने के बाद अब तक अपनी मेहनत की रकम पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. किसानों का आरोप है कि तेतरकुटी के मक्का व्यापारी ने करीब 12 लाख रुपए की फसल खरीदकर भुगतान नहीं किया. पिछले छह माह से किसान थाने से लेकर एसपी तक गुहार लगा चुके हैं, पर अब तक समाधान नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें : जामताड़ा के राजेश ने 2000 लोगों के खाते खाली किए, एक ही कंपनी के 1980 फोन नंबरों से किया ‘Game’
शुक्रवार को करीब 20 किसान जगदलपुर कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर हरिस एस से मुलाकात कर आवेदन सौंपा. किसानों ने बताया कि पैसे न मिलने से वे इस साल सहकारी समिति से कर्ज नहीं ले पा रहे, जिससे खेती पर संकट गहराया है. तेजुराम, कामराज, दिनेश सहित अन्य किसानों ने कहा व्यापारी ने भरोसा दिलाया था कि कुछ दिनों में पूरा भुगतान होगा, पर लगातार टालमटोल की जा रही है. किसानों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि उनकी रकम जल्द वापस दिलाई जाए ताकि वे धान की फसल और कर्ज अदायगी कर सकें.

नेशनल हाइवे पर पत्थरबाज गिरोह सक्रिय, वाहनों पर हमले से दहशत
कोंडागांव। जिले में एनएच-30 पर रात के वक्त नकाबपोश पत्थरबाजों का आतंक बढ़ गया है. अंवराभाठा जंगल क्षेत्र के पास गुजरने वाले वाहनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक गाड़ियों पर पत्थर फेंकते हुए दिखा, जिससे लोगों में भय और आक्रोश दोनों बढ़ गया है. पत्थरबाजी से कई वाहनों के शीशे टूट गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही एसपी अक्षय कुमार ने फरसगांव पुलिस को विशेष टीम बनाकर पत्थरबाजों की तलाश के निर्देश दिए. एसडीओपी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि तीन टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने हाइवे पर रात्रि गश्त बढ़ा दी है, ताकि लोगों में सुरक्षा का भरोसा बनाया जा सके.
18 लाख की शराब तस्करी का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार
भानपुरी (बस्तर)। भानपुरी पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन गाड़ियों से 3.52 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त की. फरसागुड़ा रोड पर की गई घेराबंदी में स्कॉर्पियो, सियाज और डस्टर कार से गोवा निर्मित 2750 पौवा शराब बरामद की गई. इस दौरान सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें भिलाई-दुर्ग के मयंक गनवीर, अमन राय, धनराज ठाकुर, चिराग यादव और बस्तर-कोंडागांव के तीन स्थानीय युवक शामिल हैं. कुल बरामदगी का मूल्य लगभग 18.12 लाख रुपए आंका गया है. पुलिस के मुताबिक यह गिरोह मध्यप्रदेश से शराब लाकर बस्तर क्षेत्र में बेचने का काम करता था. जांच में सामने आया कि इस अवैध कारोबार में मध्यप्रदेश के कई रसूखदार लोग भी शामिल हैं. पुलिस अब इस नेटवर्क के पूरे सिंडिकेट की कड़ियाँ खंगाल रही है.
शिक्षिका पर प्रताड़ना का आरोप, छात्र-छात्राएं धरने पर
बारसूर (दंतेवाड़ा)। दंतेवाड़ा जिले के बारसूर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शिक्षिका को हटाने की मांग पर धरना दिया. छात्रों का कहना है कि शिक्षिका माधुरी उइके उन्हें पिछले तीन साल से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं, और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करती हैं. कई छात्रों ने बताया कि शिकायत करने पर शिक्षिका धमकाती हैं कि उनके “कलेक्टर और विधायक से सीधे संबंध” हैं. कार्रवाई न होने पर शुक्रवार को छात्र अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंचे और कक्षा में जाने की बजाय स्कूल गेट पर धरना शुरू कर दिया. छात्रों ने साफ कहा जब तक शिक्षिका को हटाया नहीं जाता, वे क्लास में नहीं बैठेंगे. मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता भी पहुंचे और बच्चों का समर्थन किया. उनका कहना था कि शिक्षिका के व्यवहार से स्कूल का माहौल खराब हो गया है और कई शिक्षक भी परेशान हैं.
पागल कुत्ते का आतंक, 12 लोगों पर हमला
चारामा (कांकेर)। कांकेर जिले के चारामा नगर में एक पागल कुत्ते ने 12 लोगों को काटकर दहशत फैला दी. इनमें 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बाकी निजी क्लीनिक में इलाज करा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले सर्पदंश से मरी गाय के मांस को खाने से कुत्ता पागल हो गया था. यह कुत्ता सदर बाजार और आसपास के इलाकों में लगातार लोगों पर हमला कर रहा है. बीएमओ डॉ. ओपी शंखवार ने बताया कि सभी घायलों को एंटी रैबीज वैक्सीन के डोज दिए गए हैं और अस्पताल में दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था है.
वेटनरी विभाग ने लोगों से अपील की है कि मवेशियों के शव खुले में न फेंके, बल्कि उन्हें दफनाएं. इससे पहले सितंबर में भी इसी तरह की घटना में एक पागल कुत्ता शहर में कई लोगों को काट चुका है. फिलहाल चारामा में लोग कुत्तों के भय से शाम को घरों से निकलने से कतराने लगे हैं.
स्काई वॉक और रिसॉर्ट की घोषणा अधर में, पर्यटक सुविधाओं का अभाव
चित्रकोट (बस्तर)। चित्रकोट जलप्रपात के तीरथा क्षेत्र में घोषित 150 मीटर लंबे कैंटिलीवर स्काई वॉक और रिसॉर्ट निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है. पर्यटन विस्तार की दिशा में की गई यह घोषणा वर्षों से कागजों में ही अटकी है.
वर्तमान में तीरथा क्षेत्र में सुविधाओं के अभाव में पर्यटक कुछ देर रुककर वापस लौटने को मजबूर होते हैं. पहले के महोत्सवों में एडवेंचर, नौकायन, एनीकट और लिफ्ट जैसी परियोजनाओं की भी घोषणाएँ हुईं थीं, लेकिन कोई भी धरातल पर नहीं उतर सकी.
प्रशासन ने करीब पाँच साल पहले करोड़ों की लागत से सड़क और पार्क निर्माण कराया था, पर कई काम अब भी अधूरे हैं. पर्यटन प्रेमियों का कहना है कि यदि स्काई वॉक और रिसॉर्ट बनता है तो चित्रकोट का आकर्षण कई गुना बढ़ जाएगा, लेकिन फिलहाल यह योजना केवल घोषणा तक सीमित है.
डीएवी राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में 73 स्कूलों के खिलाड़ियों ने दिखाया दम
जगदलपुर। जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में डीएवी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. इस राज्य स्तरीय आयोजन में छह क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले 73 डीएवी विद्यालयों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया.
मुख्य अतिथि वन मंत्री केदार कश्यप ने दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया, जबकि रीजनल ऑफिसर प्रशांत सर और प्राचार्य शैलेश कुमार सहित जिले के अन्य प्राचार्य मौजूद रहे. खेलों में फुटबॉल, बास्केटबॉल, जूडो, कुश्ती, टेबल टेनिस और बॉक्सिंग जैसी प्रतियोगिताएँ शामिल रहीं.
खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खेल भावना और अनुशासन का परिचय दिया. समापन सत्र में विजेताओं को सम्मानित किया गया. आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना रहा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें