जालंधर। पंजाब में बस कर्मचारियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है। जालंधर का नेशनल हाईवे बंद रहा। इससे लोगो को काफी दिक्कत को सामना करना पड़ा। इस मौके पर यूनियन के प्रधान बिक्रम ने तीखे शब्दों में कहा कि यह हमारी मजबूरी है। हम जानबूझकर हाईवे जाम नहीं करते।
सरकारें हमें दो-दो महीने की तनख्वाह नहीं दे रही हैं और किलोमीटर वाला टेंडर रद्द नहीं किया गया है। इसी के विरोध में कर्मचारियों ने 6 से 7 बसें लाकर नेशनल हाईवे को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है, जिससे ट्रैफिक पूरी तरह से जाम हो गई।
प्रधान बिक्रम ने साफ कर दिया है कि यह आंदोलन तभी खत्म होगा जब सरकार उनकी मांगें पूरी करेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार जल्द कार्रवाई नहीं करती है, तो हाईवे तब तक बंद रहेगा जब तक उनकी तनख्वाह जारी नहीं होती और किलोमीटर टेंडर को रद्द नहीं किया जाता।

पूरे राज्य में करीब 4 हजार बसें और 27 बस अड्डे बंद करके चक्का जाम कर दिया गया। इस लिए हुई हड़ताल यह हड़ताल कर्मचारियों को पिछले दो महीने से वेतन न मिलने और विवादास्पद ‘किलोमीटर टेंडर’ को रद्द करने की मांग को लेकर की गई थी। जब चक्का जाम से भी कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं हुईं तो उन्होंने विरोध को अगले स्तर पर पहुंचा दिया और जालंधर का नेशनल हाईवे बंद कर दिया।
- झूठे बयान दर्ज कराने का आरोप, EOW/ACB के अधिकारियों को नोटिस, भूपेश बघेल ने किया पोस्ट
- राहुल को MP-MLA सेशन कोर्ट से बड़ी राहत: निगरानी याचिका हुई निरस्त, मुजफ्फरनगर दंगों पर दिया था विवादित बयान
- Today’s Top News : 1.5 करोड़ के इनामी समेत 60 नक्सलियों ने किया सरेंडर, रायपुर में कवि कुमार विश्वास बांधेंगे समां, मुख्य सचिव ने हाई लेवल मीटिंग में सचिवों को दिए निर्देश, 32 लाख लोगों का राशन कार्ड निरस्त, व्यापारी का 90 लाख कैश से भरा बैग बस से पार, सौम्या चौरसिया पर EOW ने लगाया 50 करोड़ की अवैध संपत्ति का आरोप… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- सिवनी लूट कांड: SDOP पूजा पांडेय समेत 8 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, 3 करोड़ मिलने पर आपस में बांट लिए थे हवाला के डेढ़ करोड़ रुपए
- CG Police Tranafer : बड़े पैमाने पर TI, SI, ASI, हेड कांस्टेबल सहित कांस्टेबल्स का तबादला, देखें सूची…