जालंधर। दिवाली के पास आते ही फायर ब्रिगेड पूरी सतर्कता बरत रहा है। इसके अंतर्गत जालंधर में फायर ब्रिगेड की तरफ से मॉक ड्रिल की गई। हर हालताल से निपटे के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों को इस कार्य के सजग किया गया है। इस मॉक ड्रिल को भगवान वाल्मीकि चौक से गुड़ मंडी चौक तक की गई। ड्रिल का नेतृत्व ज्वाइंट कमिश्नर संदीप ऋषि दमकल विभाग के एडीएफओ मनिंदर सिंह की अगुवाई में किया गया।
उन्होंने बताया कि दीपावली पर पटाखों के अत्यधिक उपयोग से आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में आपात स्थिति में कैसे तुरंत कार्रवाई कर आग पर काबू पाया जाए, इसके लिए टीम को अभ्यास कराया गया। त्योहार के दौरान अग्निशमन विभाग का कंट्रोल रूम 24 घंटे एक्टिव रहेगा। किसी भी आगजनी या हादसे की सूचना तुरंत टोल फ्री नंबर पर दें, ताकि राहत-बचाव कार्य समय पर शुरू किया गया है। तंग गलियों के लिए भी की गई तैयारी आपको बता दे कि आज शहर के अलग-अलग जगहों पर लोगों को सावधान रहने को कहा गया। वहीं फायर ब्रिगेड में खामियों को पूरा किया जा रहा है।

शहर में 5 फायर स्टेशन जालंधर को कवर के लिए मौजूद हैं, जिसमें से एक अंडर कंस्ट्रक्शन में है। 102 कर्मी, 22 व्हीकल हैं, जिसमें से 3 व्हीकल दो दिन पहले फायर ब्रिगेड को दिए गए है। तंग बाजारों की गलियों के लिए छोटी गाड़ियां-बाइक मौजूद हैं। लंबी पाइपों का इतंजाम भी किया गया है।
- UPPAC स्थापना दिवस : खिलाड़ियों के प्रदर्शन में दिखा अनुशासन, खेल और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम, सीएम योगी ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- रायबरेली में अवैध हुक्का बार पर पुलिस की कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार
- पटना में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश का महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने पर नहीं थम रहा बवाल, भाई ने बोला नौकरी नहीं करना चाहती बहन
- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: अब यात्रा से 10 घंटे पहले ही अपने वेटिंग-RAC टिकट का स्टेटस देख पाएंगे
- आधी रात सिविल ड्रेस में निकलीं लेडी सिंघम, बगहा में किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप


