लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में भयानक आगजनी की घटना सामने आई हैं यह आग घर में लगी है जहां लाखों का नुकसान हो गया है। यह घटना इच्छा नगर की है, जहां देर रात एक घर में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि घर के अंदर खड़ी दो स्कूटी, एक कार और एक ऑटो जल कर राख हो गए। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
लेकिन लाखों का सामान जल गया। यह घटना रात करीब 11:30 बजे की है। आग के बाद गांव वालों ने पहले खुद ही टंकी का पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें तेज होने लगीं। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। वही जानकारी देते हुए हरविंदर सिंह ने बताया कि आग उनके पड़ोसी के घर में लगी। जो डिलीवरी का काम करता है।
घर में आग एसी के कंप्रेसर में आई खराबी के कारण लगी जो धीरे-धीरे पूरे घर में फैल गई। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर फायर ब्रिगेड थोड़ी देर और देर से पहुंचती, तो आग आसपास के घरों तक भी फैल सकती थी। वही इस घटना में 29 LED घर के अंदर खड़ी दो स्कूटी, एक कार और एक ऑटो जल कर खाक हो गई।
- लल्लूराम डॉट कॉम के खुलासे के बाद BJP नेत्री राधिका खेड़ा ने की मांग, कहा- सौम्या चौरसिया और दीपक टंडन के बीच संबंधों की जांच हो
- जमीन दाखिल-खारिज के नाम पर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया राजस्व कर्मचारी
- दिल्ली चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के बाद अब रैबीज का खतरा? 2 हिरणों की मौत से बढ़ी चिंता
- ‘सेना परिवार के साथ सरकार खड़ी…’, विजय दिवस पर CM धामी का बड़ा बयान, कहा- शहीदों के परिवारों को 1.5 करोड़ की मदद
- पश्चिम बंगाल में ये कैसा चमत्कार? दो बेटों वाला वोटर जिसकी उम्र महज 5 साल



