चंडीगढ़. पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पुरब पर आयोजित होने वाले सेमिनार को लेकर प्रशासन और छात्र संगठन आमने-सामने आ गए हैं। छात्र संगठन ने सेमिनार आयोजित करने की घोषणा की है, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी।
विवाद का मुख्य कारण सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित सिख इतिहासकार अजमेर सिंह और जसवंत सिंह खालड़ा के भाई अमरजीत सिंह खालड़ा का शामिल होना हैं।
पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स संगठन के उपाध्यक्ष अश्मीत सिंह ने आरोप लगाया कि प्रशासन उन्हें ऑडिटोरियम में सेमिनार आयोजित करने की अनुमति नहीं दे रहा। दूसरी ओर, यूनिवर्सिटी के डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर अमित चौहान ने कहा कि आमंत्रित वक्ता एक विवादित व्यक्ति हैं, इसलिए उन्हें संबोधन की अनुमति नहीं दी जा सकती।

छात्र संगठन ने ऐलान किया है कि वे सोमवार को हर हाल में कैंपस में सेमिनार आयोजित करेंगे। इस घोषणा से प्रशासन और छात्रों के बीच टकराव की स्थिति बन सकती हैं। पीयू प्रशासन इस मामले को लेकर चिंतित है और कैंपस में पुलिस तैनात करने की संभावना है। इस विवाद ने यूनिवर्सिटी में तनाव बढ़ा दिया है, और स्थिति पर सभी की नजरें टिकी है।
- बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार के लिए 150 करोड़ का प्रावधान, हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने सीएम साय से की 4C एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ की मांग
- मंत्री ने चलते-चलते दुकान से उठाई मूली-अमरूद भी खाया, हल्दी वाले से बोले- एक किलो कार्यालय लेकर आना; VIDEO वायरल
- सेवा निर्यात के लिए समर्पित विपणन सहायता नीति लागू करने वाला पहला राज्य बना UP, सीएम योगी की पहल से योजना शुरू
- ऐसी औलाद किसी को न दें भगवान : पैसों और पारिवारिक विवाद के चलते कुपुत्र ने कर दी मां-बाप की हत्या, शव को नदी में फेंका
- गुरु खुशवंत साहेब के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट से आरोपी को मिली जमानत



