Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (4 नवंबर 2025) की खबरों में दिल्ली की नई शराब नीति में बड़ा बदलाव; दिल्ली में प्रदूषण पर रेखा सरकार सख्त; राहुल गांधी के आरोपों पर बरसे मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा; राजधानी Delhi में डेंगू से हालात बिगड़े प्रमुख रहा।

1. दिल्ली की नई शराब नीति में बड़ा बदलाव
राजधानी दिल्ली के औद्योगिक क्षेत्रों में अब प्रीमियम रिटेल शराब की दुकानें खोली जा सकेंगी। दिल्ली की नई शराब नीति में इस प्रस्ताव को शामिल किया गया है। यह पहली बार है जब औद्योगिक क्षेत्रों में शराब की दुकान खोलने की अनुमति देने की बात की गई है। इसके लिए शर्त रखी गई है कि दुकान जिस सड़क पर हो, उसकी चौड़ाई कम से कम 24 मीटर होनी चाहिए।

2. दिल्ली में प्रदूषण पर रेखा सरकार सख्त
राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार सख्त नजर आ रही है। इसी मुद्दे पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह(Pravesh Verma), पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा(Manjindar Singh Sirsa), विकास मंत्री कपिल मिश्रा(Kapil Mishra), समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह, मुख्य सचिव राजीव वर्मा और दिल्ली नगर निगम सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

3. राहुल गांधी के आरोपों पर बरसे मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा
दिल्ली में प्रदूषण पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज़ हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बीजेपी पर प्रदूषण प्रबंधन में विफल रहने का आरोप लगाया था। दूसरी ओर, दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा(Manjindar Singh Sirsa) ने पलटवार करते हुए कहा कि राजधानी में प्रदूषण की वर्तमान स्थिति, पिछली कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सरकारों की नीतियों का परिणाम है। सिरसा के अनुसार, बीजेपी सरकार अब राजधानी के पर्यावरण को सुधारने के लिए कदम उठा रही है और प्रदूषण नियंत्रण को प्राथमिकता दे रही है।

4. राजधानी Delhi में डेंगू से हालात बिगड़े
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू और मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। दिल्ली नगर निगम (MCD) की ताज़ा साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, डेंगू से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। MCD ने 4 नवंबर को जारी रिपोर्ट में पुष्टि की कि साल 2025 में दिल्ली में डेंगू के कुल 1,136 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसे तेज़ी से बढ़ती संक्रमण दर के रूप में देखा है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
PARTY ANIMALS के लिए 13000 करोड़ की ड्रग्स पहुंची दिल्लीः ड्रग्स के धंधे का बेताज बादशाह वीरेंद्र सिंह बैसोया उर्फ वीरू ने अपने बेटे ऋषभ को भी इसी धंधे में उतार लिया है। लेकिन अब ऋषभ जांच एजेंसियों के शिकंजे में कसता दिखाई दे रहा है। दरअसल, हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 13000 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की थी। ये खेप साउथ अमेरिका से दिल्ली पहुंची थी, इस मामले में ड्रग तस्कर वीरेंद्र बैसोया के बेटे ऋषभ का नाम सामने आया था। ऋषभ मिडिल ईस्ट फरार हो गया था, जिसके बाद अब उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। यानी अब दुनियाभर में ऋषभ की तलाश शुरू हो गई है। (पूरी खबर पढ़े)
दिल्ली MCD का माली बना फर्जी CMOः दिल्ली के सिविल लाइंस थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताकर ठगी करता था। आरोपी गरीब मरीजों को अस्पताल में फ्री इलाज दिलाने का झांसा देता था। इसके लिए वह नकली लेटरहेड पर आदेश जारी करता और अस्पताल प्रबंधन से फोन पर खुद को सीएम ऑफिस का अधिकारी बताता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी के पास से फर्जी दस्तावेज़, मोबाइल फोन और नकली नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि अब तक कितने मरीज उसकी ठगी का शिकार हुए हैं। (पूरी खबर पढ़े)
दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम के लिए सुप्रीम कोर्ट ने DDA को दिया आदेशः दिल्ली की हवा को फिर से स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है। सोमवार को जस्टिस सूर्य कांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) को आदेश दिया कि वह शहर के 18 विभिन्न इलाकों में कुल 185 एकड़ भूमि तत्काल उपलब्ध कराए। इसके साथ ही 31 मार्च 2026 तक 1.67 लाख पेड़ लगाने का निर्देश दिया गया है। यह आदेश छतरपुर रिज क्षेत्र में डीडीए द्वारा काटे गए एक हजार से अधिक पेड़ों की भरपाई के रूप में दिया गया है। कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि दिल्ली के हरे फेफड़ों (Green Lungs) को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

