झांसी. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला ने बेटे के PUBG गेम खेलने की लत से तंग आकर फांसी लगा ली. महिला की लाश पंखे में फंदे से लटकी मिली. घटना के बाद इलाके सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. बच्चा मां की मौत के चीख-चीखकर बार-बार याद कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- बीवी से ‘पंगा’ नहीं लेने का..! पत्नी ने शॉपिंग के लिए पति से मांगे पैसे, देने से इंकार किया तो हथोड़ा उठाया और…

बता दें कि पूरा मामला रक्सा के आरएस रेजीडेंसी कॉलोनी का है. जहां रविंद्र सिंह अपनी बीवी और बेटे के साथ रह रहे थे. रविंद्र सिंह की बीवी आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले अपने 13 साल बेटे के गेम खेलने की लत से काफी परेशान रहती थीं. बच्चे को पबजी खेलने की आदत थी. अधिकत्तर वक्त वह मोबाइल पर गेम ही खेला करता था. बस यही बात बच्चे की मां को काफी परेशान कर रही थी.

इसे भी पढ़ें- LOVE, लफड़ा और कांडः महबूबा से मिलने पहुंचा हेड कांस्टेबल, मुलाकात से पहले परिजनों ने कर दी पिटाई, जानिए पूरा माजरा

नतीजा ये हुआ कि पति और बेटे के सो जाने के बाद महिला ने दूसरे कमरे में जाकर पंखे के सहारे फांसी लगा ली. वहीं जब पति की नींद रात में खुली तो बीवी बेड पर नहीं थी. खोजने के लिए जब पति दूसरे कमरे में पहुंचा तो बीवी पंखे में फंदे से लटकी मिली. जिसके बाद तुरंत अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. एक दिन पहले ही रविंद्र सिंह की पत्नी शीला ने कहा था कि बेटे पर ध्यान न देने पर वह बर्बाद हो जाएगा, वही हमारी पूंजी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.