राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। बिहार विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का जादू चला है। सीएम डॉ मोहन में बिहार में 26 विधानसभाओं में प्रचार किया था, उनमें से 21 विधानसभाओं में NDA प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।

तीसरी बार बिहार में फिर एनडीए सरकार की वापसी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझान वास्तव में उत्साह वर्धन करने वाले है। यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने 2014 के बाद नए प्रकार की विकासपरक राजनीति का दौर देखा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक-एक करके तीनों लोकसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुत मिला। भाजपा ने दिल्ली में भी अपनी सरकार बनाई है। उसी सिलसिले को जारी रखते हुए तीसरी बार बिहार में फिर एनडीए सरकार की वापसी हो रही है। पूर्ववर्ती समय में हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली और अब बिहार यह बता रहा है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए की लहर चल रही है। तथाकथित कांग्रेस और उनके गठबंधन के दलों की जो कुव्यवस्थाएं हैं। उन्हें देखकर जनता अपना मन चुकी है और एनडीए के साथ विकास के साथ कदम से कम मिला करके आगे बढ़ना चाहती है।

हम सभी का मनोबल बढ़ाने वाली

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने न केवल देश के विकास बल्कि देश की सुरक्षा के लिए जो नीतियां लागू की है, वह वाकई हम सभी का मनोबल बढ़ाने वाली है। बिहार में जीत की और बढ़ते एनडीए गठबंधन के साथियों और प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को बधाई देना चाहता हूं। विजय होने वाले सभी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को भी बधाई।

कांग्रेस के बड़े नेता ने समय से पहले ही मैदान छोड़ दिया

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बिहार चुनाव में ऐतिहासिक जीत के साथ भाजपा ने अपनी अलग पहचान बनाई है। भाजपा सबसे ज्यादा सीटें जीतकर नंबर वन पार्टी बनी है। दूसरा हमारा सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड है। जैसे हमने देखा है कि इस चुनाव में कांग्रेस ने राजद को डुबाने का काम किया है कांग्रेस के सबसे बड़े नेता ने समय से पहले ही चुनाव मैदान छोड़ दिया। उसी का परिणाम उनकी सहयोगी पार्टी को भुगतना पड़ा है। यह उनके लिए सोचने का समय है कि लोकतंत्र में जनता जो देती है, वही सही होता है और जनता के इस जनादेश को स्वीकार करते हैं। बिहार में विकास के लिए फिर तैयार एनडीए सरकार।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बिहार में आयोजित सम्पूर्ण जनसभाओं का विवरण

दिनांक 15 अक्टूबर-कदमकुआँ, विधानसभा कुम्हरार, जिला पटना
विधानसभा बिक्रम, जिला पटना

दिनांक 17 अक्टूबर– जिला गया
विधानसभा हिसुआ, जिला नवादा

दिनांक 24 अक्टूबर– विधानसभा बगाह, जिला वेस्ट चंपारण
विधानसभा सिकता, जिला वेस्ट चंपारण
विधानसभा सहरसा, जिला सहरसा

दिनांक 29 अक्टूबर– विधानसभा कटोरिया, जिला बांका
विधानसभा नाथनगर, जिला भागलपुर
विधानसभा आलमनगर, जिला मधेपुरा

दिनांक 31 अक्टूबर– दीघा घाट, जिला पटना

दिनांक 02 नवम्बर– विधानसभा फुलपरास, जिला मधुबनी
विधानसभा फतुहा, जिला पटना

दिनांक 03 नवंबर-विधानसभा बांकीपुर, जिला पटना
विधानसभा मनेर, जिला पटना
विधानसभा मधेपुरा, जिला मधेपुरा

दिनांक 06 नवंबर-विधानसभा बिफ्सी, जिला मधुबनी
विधानसभा वजीरगंज, जिला गयाजी

दिनांक 08 नवंबर-विधानसभा बेलहर, जिला बांका
विधानसभा पिपरा, जिला मोतिहारी
विधानसभा बोधगया, जिला गया

दिनांक 09 नवम्बर-विधानसभा ढाका, जिला पूर्वी चंपारण
विधानसभा चिरैया, जिला पूर्वी चंपारण
विधानसभा नरकटिया, जिला पूर्वी चंपारण
विधानसभा मोतिहारी, जिला पूर्वी चंपारण

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H