Rajasthan News: जयपुर मेट्रो फेज-2 को केंद्र से मंजूरी मिल गई है. अब एयरपोर्ट से VKI तक सफर आसान होगा. सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में मेट्रो विस्तार योजना की समीक्षा की और कहा कि सरकार शहर के बढ़ते दबाव को देखते हुए तेज और सुविधाजनक सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क तैयार करने पर काम कर रही है.

बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फेज-2 की लागत और खर्च का बारीकी से आकलन किया जाए, ताकि फंड का उपयोग सही दिशा में हो और शहर के लिए भरोसेमंद ट्रांजिट सिस्टम तैयार किया जा सके.
मिली जानकारी के अनुसार फेज-2 की योजना के अनुसार, रूट को भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. स्टेशन उन इलाकों में बनाए जाएंगे जहां सबसे ज्यादा ट्रैफिक रहता है, ताकि लोगों को जाम से राहत मिल सके.
फेज-2 की कुल लंबाई करीब 42.80 किलोमीटर होगी. इसमें 36 स्टेशन शामिल हैं, जिनमें 34 एलीवेटेड और 2 अंडरग्राउंड प्रस्तावित हैं. यह रूट सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया, VKI, एयरपोर्ट, जयपुर रेलवे स्टेशन, गांधी नगर स्टेशन, SMS स्टेडियम, SMS अस्पताल, कलेक्ट्रेट, विद्याधर नगर, अंबाबाड़ी, टोंक रोड, सीकर रोड जैसे प्रमुख इलाकों को जोड़कर शहर के बड़े आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों तक मेट्रो पहुंचाएगा.
बैठक में मेट्रो फेज-3 ए, बी और सी के प्रस्तावित रूट का भी प्रस्तुतीकरण किया गया. बैठक में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें ये खबरें
- स्काउट-गाइड अध्यक्ष मामला : सांसद बृजमोहन की याचिका पर हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
- डीजीपी मेडल से सम्मानित हुए 46 पुलिस अधिकारी …
- पति से नाता तोड़कर मायके चली गई पत्नी, गुजारा भत्ता पाने के लिए बनवाया फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट, लेकिन काम नहीं आई चालाकी
- मेंथा फैक्ट्री में 3 सुरक्षा गार्ड की मौत, केबिन में मिला तीनों का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
- उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने किसानों को दिलाया भरोसा, कहा- एक-एक दाना धान की खरीदी होगी, कांग्रेस ने भ्रम फैलाने का किया काम…

