Congress Sikh Controversy 2025: जालंधर. आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के महासचिव और मीडिया इंचार्ज बलतेज पन्नू ने कांग्रेस के उत्तराखंड नेता हरक सिंह रावत के ताजा आपत्तिजनक बयान की कड़ी की सिख-विरोधी मानसिकता का एक और प्रतिबिंब बताया. पन्नू ने कहा कि कुछ कांग्रेसी नेताओं के दिमाग में ‘कूड़े का ढेर’ भरा हुआ है, जो समय-समय पर नफरत भरी टिप्पणियों के जरिए बाहर आता रहता है. उन्होंने याद दिलाया कि पंजाब और सिखों के साथ कांग्रेस का इतिहास हमेशा दुखदाई रहा है. एसवाईएल के धोखे से लेकर 1982 तक हुई बेइंसाफियां, 1984 का ऑपरेशन ब्लू स्टार और दिल्ली में सिख नरसंहार तक पार्टी का रिकॉर्ड जख्मों से भरा पड़ा है. जिन्हें, सिख कौम आज भी झेल रही है.
Also Read This: पंजाब को नशा मुक्त करने का मुख्यमंत्री मान ने लिया दृढ़ संकल्प ! फिर पकड़ी गई बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ

84 में सिखों को जलाया, अब मजाक उड़ाते हो :संधवां
विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत द्वारा सिखों के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सिखों के प्रति मानसिकता आज भी नहीं बदली है और रावत की इस बदजुबानी के लिए पूरी कांग्रेस पार्टी को माफी मांगनी चाहिए. संधवां ने कहा कि सिख वह कौम है जिसने सबसे ज्यादा कुर्बानियां देकर देश को आजाद कराया. उन्होंने हरक सिंह रावत को याद दिलाते हुए कहा कि ’12 बज गए’ तब कहा जाता था जब अब्दाली बेटियों-बहनों को लूटकर ले जाता था और सिख योद्धा रात के 12 बजे उस पर हमला करके उन्हें (बेटियों-बहनों) छुड़ाते थे. संधवां ने सवाल किया कि क्या इस बहादुरी का मजाक उड़ाया जा रहा है?
Also Read This: Punjab Weather : कोहरे और ठंडी से ठिठुरेगा पंजाब, देखकर करें यात्रा
रावत की सिख विरोधी टिप्पणी ने सिखों के प्रति पार्टी की कभी न खत्म होने वाली नफरत को किया उजागर :निज्झर
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के विधायक इंदरबीर सिंह निज्झर ने भी कांग्रेसी नेता हरक सिंह रावत की अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की. निज्झर ने कहा कि ऐसे बयान शर्मनाक हैं और भारत जैसे विविधताओं से भरे देश में किसी भी राजनीतिक नेता को शोभा नहीं देते. उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी के धर्म, पहचान, जाति या रंग का मजाक उड़ाना न सिर्फ गैर-नैतिक है. बल्कि यह कांग्रेस पार्टी की आंतरिक सिख विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि यह कोई अकेला मामला नहीं है, बल्कि पंजाब और सिखों के खिलाफ कांग्रेस के लंबे और दर्दनाक इतिहास की निरंतरता है. उन्होंने याद दिलाया कि देश के बंटवारे के दौरान सिर्फ पंजाब को ही विभाजित किया गया था, जिससे पंजाबी और सिख परिवारों को भारी नुक्सान उठाना पड़ा.
Also Read This: 54 करोड़ का GST घोटाला : CGST लुधियाना की बड़ी कार्रवाई, 1 गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


