फाजिल्का। गांव अमरपुरा से इक घटना सामने आई है, जहां पर आज दोपहर गैस लीक होने से आग लग गई। गैस सिलेंडर में लीकेज की घटना के कारण यह आगजनी हुई, जिसमें जलकर पूरा घर का समान खाक हो गया है।
अच्छी बात यह रही कि किसी की जान इस हादसे में नहीं गई है। जानकारी के अनुसार पवन के घर में आग लगी। वह आज ही सिलेंडर लेकर आया था, जिसके बाद सिलेंडर फिटिंग की गई लेकिन इस दौरान ही लीकेज हुआ और भयानक आग लग गई।
आग देखते ही देखते बड़ी लपट का रूप ले ली और पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया। गनीमत रही इस दौरान पति-पत्नी और ढाई महीने का बच्चा बाल-बाल बच गए। वहीं समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

इस संबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित पवन कुमार निवासी गांव अमरपुरा अबोहर ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूर है। वह अपने बच्चे और पत्नी के साथ एक ही कमरे में रहता है। यही आग लगी इसमें घर का पूरा समान जलनकर राख हो गया है।
- Jharkhand Land Mutation: जमीनों का म्यूटेशन, ऑनलाइन आवेदन अपलोड होना बंद,… जाने क्या है वजह!
- टीएमसी सांसद ने लोकसभा में ई-सिगरेट पी, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने किया खुलासा तो मचा बवाल, स्पीकर बोले- कार्रवाई करेंगे
- ‘राहुल गांधी को छोड़नी होगी ये आदत’, जानें क्यों कांग्रेस सांसद पर भड़के गिरिराज, बोले- यही उनका लोकतंत्र
- यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए अहम खबर ! आगे बढ़ी एग्जाम की तारीख
- Howrah-CSMT-Howrah Winter Special Train आज से


