भिलाईनगर। ढाई वर्ष पूर्व बीएसपी में हादसे ठेका श्रमिक मामले में भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस -2 के मुख्य महाप्रबंधक, शिफ्ट इंचार्ज यांत्रिकी एवं मारूति कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भट्ठी पुलिस ने गिरफ्तार कर मुचलके पर रिहा किया है.

यह भी पढ़ें : Korba-Raigarh News Update : पत्नी से विवाद के बाद टावर में चढ़ा युवक… शादी का झांस देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी को 20 साल की सजा… क्रशर प्लांट में घुसकर दो ट्रैक्टरों से 50 लीटर डीजल की चोरी…

भट्ठी थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि 25 अप्रैल 2023 को भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-2 कंटिन्यूअस कास्टिंग शॉप कास्तर नंबर 06 में इक्यूपमेंट कूलिंग पाइप लाइन को बदलने के लिए पाइप की शिफ्टिंग के दौरान ज्वलनशील पदार्थ में आग लगने से वहां पर कार्य कर रहे ठेका श्रमिक राजू तांडी, रमेश मौर्य, अमित सिंह एवं रंजीत सिंह आग से झुलस गए थे. चारों घायल ठेका श्रमिकों को उपचार हेतु सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसमें गंभीर रूप से घायल रंजीत सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई.

मामले की शिकायत मिलने पर थाना भिलाई भट्ठी में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था. जांच दौरान उक्त प्राणांतक दुर्घटना में भिलाई इस्पात संयंत्र कारखाना प्रबंधन एवं मारूति कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार की घोर लापरवाही एवं उपेक्षापूर्ण कार्य कराये जाने से घटना होना पाया गया. थाना भिलाई भट्ठी में धारा 304 ए 285 कायम कर विवेचना किया गया. दुघटन के जिम्मेदार भिलाई इस्पात संयंत्र एसएमएस-2 के मुख्य महाप्रबंधक सुशांता कुमार घोषाल, शिफ्ट इंचार्ज यांत्रिकी धीरेन्द्र कुमार कुशवाहा एवं मारूति कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार अभय कुमार को गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी श्री साहू ने बताया कि इस मामले में तीनों को मुचलके पर रिहा किया गया है.

सीएसवीटीयू बीटेक आठवें सेमेस्टर की परीक्षा 24 से 30 दिसंबर तक

भिलाईनगर। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई 24 से 30 दिसंबर तक बीटेक आठवें सेमेस्टर की परीक्षा लेगा. नवम्बर-दिसंबर 2025 सत्र के अंतर्गत बी.टेक आठवें सेमेस्टर की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. सभी परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तीन घंटे की अवधि में होगी.

24 दिसंबर को सिविल इंजीनियरिंग के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग एवं इंडस्ट्रीयल पॉल्यूशन एंड कंट्रोल, इलेक्ट्रिकल के लिए पावर सिस्टम प्लानिंग एंड रिलायबिलिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए एडवांस कम्युनिकेशन सिस्टम, सीएसई के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स, सीएसई – एआई एवं सीएसई-डीएस के लिए वीडियो एनालिटिक्स, आईटी के लिए मशीन लर्निंग तथा ईईई लिए इंट्रोडक्शन टू मशीन लर्निंग विषय की परीक्षा होगी. 27 दिसंबर को सिविल इंजीनियरिंग की मेंटेनेंस एंड रिहैबिलिटेशन ऑफ स्ट्रक्चर्स, मैकेनिकल की प्रोडक्शन एंड प्रोडक्ट मैनेजमेंट एवं मेकाट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल की इलेक्ट्रिकल एस्टीमेशन एंड कॉस्टिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स की बायोमेडिकल इंस्ट्रूमेंटेशन, सीएसई एवं सीएसई – एआई की ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजीज, सीएसई-डीएस की बिजनेस एनालिटिक्स तथा आईटी की डाटा साइंस विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
वहीं 30 दिसंबर को एयर पॉल्यूशन एंड कंट्रोल मेजर्स, मशीन लर्निंग, इंडस्ट्रीयल इंस्ट्रूमेंटेशन, बायोमेडिकल इंस्ट्रूमेंटेशन, रिलायबिलिटी इंजीनियरिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, इंडस्ट्रीयल वर्क एथिक्स, साइकोलॉजी एंड सोशियोलॉजी, फाइनेंशियल मैनेजमेंट एवं क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे विषय शामिल हैं.

बीटेक आनर्स के छात्र 15 तक भर सकेंगे एग्जॉम फॉर्म

भिलाईनगर। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के नवंबर- दिसंबर 2025 की बीटेक आनर्स (एआईसीटीई स्किम) सातवें तथा आठवें सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए छात्र – छात्राओं को परीक्षा आवेदन ऑनलाइन मोड में डिजिवर्सिटी पोर्टल के माध्यम से भरना होगा.

एग्जाम फॉर्म 15 दिसंबर तक बिना लेट फीस भरे जा सकेंगे, जबकि लेट फीस 30 प्रतिदिन के साथ अंतिम तिथि 20 दिसंबर तय की गई है. विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि टाइम टेबल 23 दिसंबर को अलग से वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

परीक्षा फॉर्म भरते समय संस्थानों को यह सुनिश्चित करना होगा कि छात्रों की जानकारी डिजिवर्सिटी पोर्टल पर सही रूप से प्रदर्शित हो, ताकि विद्यार्थियों पर किसी प्रकार का अनावश्यक शुल्क न लगाया जाए. सभी छात्रों के लिए एबीसी आईडी अनिवार्य घोषित की गई है और इसके अभाव में एडमिट कार्ड जारी नहीं होगा. फॉर्म की संस्थागत स्वीकृति की अंतिम तिथि 21 दिसंबर शाम 5 बजे है.

ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स पर होगी 20 को महफिल-ए-कव्वाली

दुर्ग। शहंशाह – ए – हिन्दुस्तान, हिन्द वली सरकार, ख्वाजा गरीब नवाज के 814 वां उर्स मुबारक सिलसिले में आशिकाने गरीब नवाज की बैठक आहुत की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 दिसम्बर को रात्रि 8 बजे काबुली सरकार के दरगाह के सामने पुराना बस स्टेण्ड दुर्ग में महफ़िल -ए- कव्वाली का भव्य आयोजन शान-ए-गरीब नवाज के बैनर तले किया जाएगा. कार्यक्रम के संयोजक हाजी मिर्जा साजिद बेग ने बताया कि अजमेर शरीफ में चादर लेकर रवाना होगी. जिसे खादिम-ए-आस्ताना सरकार गरीब नवाज जनाब हाजी सुहैल नियाजी के नेतृत्व में ख्वाजा गरीब नवाज के आस्ताने आलिया में पेश किया जाएगा.

स्वदेशी संकल्प यात्रा 20 को दुर्ग

दुर्ग। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में निकाली जा रही राष्ट्रव्यापी “स्वदेशी संकल्प यात्रा” का 20 दिसम्बर को दुर्ग में समापन होगा. इसकी तैयारियों को लेकर दुर्ग में हुई बैठक में जानकारी दी गई कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के शामिल होने की भी संभावना है.

कैट दुर्ग जिला इकाई अध्यक्ष प्रकाश सांखला ने बताया कि कैट द्वारा नागपुर से प्रारंभ की गई. स्वदेशी संकल्प यात्रा एक राष्ट्रव्यापी अभियान है, जो देशभर में लगभग 25,000 किलोमीटर का सफर तय करेगी. यह यात्रा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वदेशी अपनाओ – आत्मनिर्भर भारत बनाओ के आह्वान को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से निकाली जा रही है.

ज्येष्ठ नागरिक संघ का चुनाव

दुर्ग. ज्येष्ठ नागरिक संघ पद्मनाभपुर की वर्तमान प्रबंध कार्यकारिणी समिति का कार्यकाल 31 जनवरी को समाप्त हो रहा है . अंतः कार्यकारिणी समिति ने जनवरी में नए चुनाव कराने का निर्णय लिया है. प्रस्तावित चुनाव हेतु तीन सदस्यीय चुनाव अधिकारियों को नामांकित किया गया है.

गोपालसिंह पवार मुख्य चुनाव अधिकारी, संतोष खरे, सहायक चुनाव अधिकारी, लाल मोहन पांडेय सहायक चुनाव अधिकारी चुनाव हेतु मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 20 दिसंबर को किया जाएगा . आपत्ति / संशोधन हेतु आवेदन 25 दिसंबर तक कार्यालय में जमा किया जा सकता है. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 28 दिसंबर को किया जाएगा. जिन सदस्यों की वार्षिक सहयोग राशि बाक़ी है, उनसे निवेदन है कि वे अपनी वार्षिक सहयोग राशि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के पहले जमा कर दें. चुनाव प्रक्रिया संबंधी पूर्ण जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा उचित समय में प्रकाशित की जाएगी.

नई ट्रेड लाइसेंस नीति से व्यापारी वर्ग में नाराजगी

दुर्ग। प्रदेश शासन द्वारा लागू की गई नई ट्रेड लाइसेंस नीति को लेकर जिले सहित पूरे प्रदेश के व्यापारी वर्ग में भारी असंतोष व्याप्त है. वर्तमान आर्थिक परिस्थितियों में यह नीति व्यापारियों को राहत देने के बजाय अतिरिक्त बोझ डालने वाली सिद्ध हो रही है. कैट (कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) दुर्ग जिला इकाई के अध्यक्ष प्रकाश सांखला ने इस नीति पर आपत्ति दर्ज कराते हुए प्रदेश सरकार से इस पर गंभीरता से पुनर्विचार करने की मांग की है.

बंद बोरी में मिली महिला के शव की नहीं हो पाई शिनाख्त

भिलाईनगर। चंद्रा- मौर्या रेलवे अण्डरब्रिज की नाली में शनिवार को बोरे के अंदर मिली महिला के शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. इस बीच पुलिस की ओर से छह बिंदुओं में जानकारी देते हुए मृतका की शिनाख्ती का प्रयास किया जा रहा है. मामले में सुपेला थाना पुलिस के साथ-साथ क्राइम एंड साईबर यूनिट द्वारा मुखबिरों को एलर्ट किया गया है. वहीं दुर्ग जिला सहित पड़ोसी जिलों के विभिन्न थानों के हाल ही में दर्ज महिला गुमशुदगी के प्रकरणों की जानकारी जुटाई जा रही है.

सुपेला पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह सुपेला थाना क्षेत्र में चंद्रा- मौर्या रेलवे अण्डरब्रिज की नाली में बोरी में बंद महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. लाश मिलने के 30 घंटे बाद भी महिला की शिनाख्त नहीं हो पाने से पुलिस की जांच को सही दिशा नहीं मिल पा रही है. पुलिस की ओर से मृतका की पहचान के लिए छह बिंदुओं में जानकारी दी गई है.

10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

भिलाईनगर। मोहन नगर थाना अंतर्गत बीती रात एक दसवीं की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह घर की सबसे बड़ी बेटी है. उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया है स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है.

मोहननगर पुलिस ने बताया कि छात्रा दिशा माथनकर (15 वर्ष) निवासी सिकोला बस्ती दुर्ग के आगे जयंती नगर सड़क नंबर 1 ने 13 दिसंबर की दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली . मृत छात्रा पब्लिक दुर्ग स्कूल दुर्ग में अध्यनरत थी. दिशा सहित चार लोगों का परिवार है जो जयंती नगर में किराए के मकान में रहता है.

दिशा किराए की दुकान में टेलरिंग का कार्य करती है. पड़ोसियों ने अनुसार डॉक्टर ने बताया कि 2 बजे के आस पास मौत हुई है. बताया जा रहा है. कि दिशा परिवार की बड़ी बेटी थी. उसकी मां सिलाई का काम करती हैं, और उनकी एक छोटी-सी टेलर की दुकान भी किराए की है.