राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में डॉ मोहन यादव कैबिनेट की बैठक आज होगा। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। सड़क परियोजन से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी।

22 दिसंबर महाकाल भस्म आरती: कण-कण में महादेव, भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार,

मप्र सड़क विकास निगम ने 62.795 किमी के बड़वाह- धामनोद टू-लेन मार्ग को 2508.21 करोड़ की लागत से फोर-लेन मय पेव्ड शोल्डर हाइब्रिड एन्यूटी माडल (40:60) अंतर्गत बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है।कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव प्रस्तुत होगा।

MP में ठंड और कोहरे की मार जारी: 11 जिलों में डेंस फॉग अलर्ट, ग्वालियर में कोल्ड डे की चेतावनी

परियोजना की सिविल लागत 982.56 करोड़ रुपए है। यह मार्ग बड़वाह, मंडलेश्वर, महेश्वर और धामनोद से गुजरते हुए दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच 52 इंदौर-सेंधवा-मुंबई एवं एनएच 347 बीजी इंदौर-बुरहानपुर-एदिलाबाद) को जोड़ता है
और भी अहम प्रस्ताव आएंगे।

मेट्रो ट्रेन के लिए गाइडलाइन जारीः पालतू पशु-पक्षी के साथ सफर नहीं कर सकेंगे, इमरजेंसी बटन दबाने

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H