अतीश दीपंकर, भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के घोगा एनएच 80 आमपुर के टर्निंग मोड़ के पास आज मंगलवार की शाम कहलगांव एनटीपीसी से छाई ढो रही एक हाईवा और बाइक की जबरदस्त ठक्कर में बाइक चालक और सवार कुल दो युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई !
मामले को लेकर के घोगा थाना प्रभारी अजीत कुमार से पूछे जाने पर आज मंगलवर की देर
शाम बताया कि दोनों युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। और हाईवा को जब्त कर लिया गया है।
बताया गया कि, इस जगह पर अक्सर आये दिन घटना घटती रहती है। जिसका मुख्य कारण यह है कि, घटना स्थल पर टर्निंग है । नए चालक समझ नहीं पाते हैं। गाड़ी स्पीड रहती है टर्निंग (मोड़) के कारण अक्सर यहां घटना होती रहती है
मौके पर स्थानियय जन प्रतिनिधि उपप्रमुख पति बृजेश मंडल ने सरकार और प्रशासन से मांग किया कि , इस जगह पर स्पीड ब्रेकर का बोर्ड हो, ताकी तेज गति से गाड़ी वाहन चालक अपने स्पीड को कम करें जिससे इस तरह की घटना ना घटे ।
मृतक युवक का नाम दुर्गेश कुमार और रितेश कुमार है। दोनों की उम्र 21- 22 साल है। घर भागलपुर जिला के सन्हौला प्रखंड के ताङर का रहने वाला है।
घटना के बाद घर के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस तरह की हृदय विदारक घटना से स्थानियय लोग काफी मर्माहत है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


