Human Sagar Death Case: भुवनेश्वर. मशहूर ओडिया सिंगर ह्यूमन सागर की मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. साथी सिंगर अर्पिता चौधरी और म्यूजिक डायरेक्टर सोमेश सतपथी ने अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट का रुख किया है.

Also Read This: ओडिशा में शीतलहर का प्रकोप, Visibility कम होने से यातायात प्रभावित

यह कदम तब उठाया गया, जब ह्यूमन की मां शेफाली सुना ने मरकतनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ये दोनों सात अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार हैं.

Also Read This: ओडिशा : 1 फरवरी से जिन वाहनों के पास PUC नहीं उन्हें पेट्रोल और डीजल नहीं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली सुना ने अपनी शिकायत में अर्पिता और सोमेश समेत अन्य लोगों पर ह्यूमन को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, जिसके चलते उनकी मौत हो गई. शिकायत में यह भी कहा गया है कि इन कृत्यों के पीछे वित्तीय मकसद था.

यह बताना जरूरी है कि अपनी सुरीली आवाज के लिए पहचाने जाने वाले ह्यूमन सागर का 17 नवंबर को AIIMS भुवनेश्वर में इलाज के दौरान निधन हो गया था. उनके निधन से ओडिया म्यूजिक इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है.

Also Read This: भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर 2 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में, दस्तावेजों की जांच जारी