अमरोहा. एक युवती को ज्यादा फास्ट फूड खाने की कीमत जिंदगी देकर चुकानी पड़ी. युवती ने 9 दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ी, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इससे 6 दिन पहले भी फास्ट फूड खाने की वजह से मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें- दरिंदगी की खौफनाक दास्तांः बहन को अकेला देखकर भाई की डोली नीयत, मिटाई हवस की प्यास, फिर पीड़िता ने…
बता दें कि पूरा मामला मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव चुचैला कलां का है. जहां रहने वाली इलमा (18) को तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच के दौरान डॉक्टरों ने युवती के सिर में 7-8 गाठें पाई, जिसका इलाज किया गया. वहीं हालत में सुधार आने के बाद फिर से सिर का स्कैन किया गया तो 20 से अधिक गांठें पाई गई. जिसके बाद डॉक्टरों ने युवती का ऑपरेशन कर गाठें निकाली, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- भाजपाइयों के मन में जो विष भरा है…अखिलेश यादव ने सरकार को बताया PDA विरोधी, 2027 चुनाव को लेकर कर दिया चौंकाने वाला दावा
वहीं युवती की मौत को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादा फास्ट फूड खाने की वजह से पत्ता गोभी के जरिए शरीर में कीड़ा पहुंचा और कीड़े ने दिमाग में कई गाठें बना दी थी. जिसकी वजह से उसकी हालत खराब हो गई थी और वही युवती के मौत की वजह बनी. परिजनों का कहना है कि इलमा को फास्ट फूड खाने का बहुत शौक था. आए दिन वह फास्ट फूड खाया करती थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


