Rajasthan News: जयपुर। एसओजी ने ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से नकल कर चयनित हुए कनिष्ठ लिपिक (ग्रेड-द्वितीय) विकेश कुमार मान (29) निवासी जाटों का बास मलकीसर लूणकरणसर बीकानेर को गिरफ्तार किया है।

एसओजी एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि राजस्थान उच्चन्यायालय जोधपुर ने लिपिक ग्रेड-द्वितीय के पदों पर सीधी भर्ती के लिए संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 12 एवं 19 मार्च 2023 को आयोजित की थी। संगठित गिरोह के मुख्य अभियुक्त पोरव कालेर ने सालासर से मोबाइल फोन से विकेश को परीक्षा केन्द्र में ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से प्रश्न पत्र के उत्तरों की नकल करवाई थी।
एसओजी ने परीक्षा केन्द्र में नकल करने के मामले में विकेश को गिरफ्तार किया है। खुलासा हुआ कि पेपर लीक सरगना पोरव कालेर एवं इसके चाचा तुलछाराम कालेर ने कई अभ्यर्थियों से लाखों रुपयों में सौदा तय कर ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से कई अभ्यर्थियों को प्रश्नों के उत्तरों की नकल करवाई थी।
अभियुक्त विकेश कुमार मान की पत्नी द्रोपदी सियाग को भी कनिष्ठ श्रेणी लिपिक (ग्रेड-द्वितीय) परीक्षा) में ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर उत्तीर्ण होने एवं लिपिक पद पर चयनित होने के आरोपी में पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। इस प्रकरण में अब तक 22 अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं।
पढ़ें ये खबरें
- Rajasthan News: भाजपा के दबाव में मरने को मजबूर हैं अधिकारी-कर्मचारी- टीकाराम जूली
- Rajasthan News: कांग्रेस में लौटे मालवीय, बोले- भाजपा में कभी कंफर्टेबल नहीं था
- वो 10 धुरंधर, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के 1 सीजन में लगाया शतकों का अंबार, नंबर 1 पर है 830 रन ठोकने वाला बल्लेबाज
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य राजगढ़’: लल्लूराम डॉट कॉम और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, मंत्री ने बताया- मालवा का प्यासा बुंदेलखंड कहलाता था, MLA ने जल्द इंड्रस्टी कॉन्क्लेव की कई बात
- ट्रम्प ने हमें धोखा दिया.. अमेरिका पर भड़के ईरानी प्रदर्शनकारी, बोले- जब सबसे ज्यादा जरूरत थी उस वक्त समर्थन नहीं किया ; हिंसा में अब तक 5000 लोगों की मौत


