Bihar Top News Today 20 january 2026: बिहार (BIHAR) में आज 20 जनवरी को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
ज्वेलरी कारोबारी से लूट
पटना। राजधानी के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी कारोबारी से जेवरात से भरा बैग लूट लिया। यह घटना राजेंद्र नगर मेन रोड के पास हुई, जहां हथियार से लैस अपराधियों ने लूट के दौरान फायरिंग भी की। हालांकि, कारोबारी गोली लगने से बाल-बाल बच गए। पीड़ित कारोबारी रवि कुमार वैशाली जिले के हाजीपुर के रहने वाले हैं और वहां उनकी सोने की तीन दुकानें हैं। उनके पिता आभूषण खरीदने कोलकाता गए थे और 18 जनवरी की सुबह दानापुर-हावड़ा एक्सप्रेस से राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचे। उनके साथ एक कर्मचारी और दो बैग थे, जिनमें करीब 20 लाख रुपये के जेवर थे।
धीरेंद्र शास्त्री पर क्यों भड़के पप्पू यादव?
पटना। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को लेकर तीखा बयान दिया है। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को चोर-उचक्का बताते हुए कहा कि उनका सनातन धर्म से कोई लेना-देना नहीं है।
दरअसल, पत्रकारों ने धीरेंद्र शास्त्री के हालिया बयान अगर तिरंगे में चांद आ गया तो देश सुरक्षित नहीं रहेगा पर पप्पू यादव से सवाल किया था। इस पर वे भड़क गए और बोले, “ये कौन है धीरेंद्र शास्त्री? चोर-उचक्का को कथावाचक बना रहे हो। क्या वो ओशो हैं या आचार्य राममूर्ति?
मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़
रोहतास। जिले के करगहर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने इस अवैध धंधे में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है और घटनास्थल से अवैध हथियारों के साथ बनाने वाले औजार भी बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है, ताकि अवैध हथियार के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।
नाबालिग छात्रा से छेड़खानी
मधुबनी। जिले के खजौली थाना क्षेत्र से एक बेहद शर्मनाक और गंभीर मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया है। खजौली थाना अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेलाकोठी में पदस्थापित शिक्षक असगर पर पांचवीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा से छेड़खानी करने का गंभीर आरोप लगा है। इस घटना के बाद विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बहु के साथ बर्बरता
कैमूर। जिले से एक हैरान करने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है जहां दो चचेरे ससुरों ने अपनी ही बहु के साथ बेरहमी से मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने महिला को घर से घसीटते हुए गली में पीटा जबकि गांव के लोग तमाशबीन बने रहे। पीड़िता वर्षा पांडेय ने महिला थाना में दर्ज शिकायत में बताया कि 18 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे जब उनके पति घर पर नहीं थे तभी चचेरे ससुर अजय पांडेय और लुलु पांडेय उनके घर पहुंचे। दरवाजा खोलते ही दोनों ने पति के बारे में पूछताछ शुरू की और गाली-गलौज करने लगे।
तेज रफ्तार का कहर
मोतिहारी। जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। ढाका थाना क्षेत्र के बरेवा चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान जमुनिया गांव निवासी 38 वर्षीय सज्जाद आलम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपनी बाइक से बरेवा की ओर जा रहे थे।
फरार कैदी नाले में घुसा
दरभंगा। जिले में पुलिस प्रशासन के लिए उस वक्त असहज स्थिति बन गई, जब मेडिकल जांच के लिए लाए गए एक कैदी ने पुलिस हिरासत से फरार होने की कोशिश की। लहेरियासराय थाना की पुलिस चोरी के मामले में पकड़े गए दो आरोपियों को बहादुरपुर पीएचसी मेडिकल जांच के लिए लेकर पहुंची थी। इसी दौरान आरोपी इफ्तिखार अहमद ने अचानक मौका पाकर पुलिस को चकमा दे दिया।
डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध
सुपौल। आगामी 23 जनवरी को होने वाली सरस्वती पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में मंगलवार को समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी जिलाधिकारी मोहम्मद तारिक ने की। इस बैठक में अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
डॉक्टर की गोली मारकर हत्या
समस्तीपुर। जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक ग्रामीण डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान बिथान थाना क्षेत्र के सोहमा गांव निवासी ललित कुमार साहू (40) के रूप में हुई है। वह गांव-गांव घूमकर मरीजों का इलाज करते थे। सोमवार रात ललित कुमार साहू मरीज देखकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह अपने घर के पास बांध के समीप पहुंचे, पहले से घात लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया। एक बदमाश ने डॉक्टर से बहस की, इसी दौरान दूसरे ने पिस्टल निकाल ली। डॉक्टर ने बचने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया।
बिहार में शून्य होने की कगार पर कांग्रेस!
बिहार कांग्रेस में टूट की खबर के बीच पार्टी आलाकमान ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल बागी रुख अख्तियार किए हुए सभी 6 विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है। टॉप लीडरशिप ने इन्हें 23 जनवरी को दिल्ली बुलाया है, जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी इन सभी 6 विधायकों के साथ कांग्रेस दफ्तर में बैठक करेंगे और उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


