China Door Sale Information Reward Punjab: संगरूर. पंजाब में चाइना डोर पर प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद इसकी अवैध बिक्री जारी है. हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें चाइना डोर से लोग घायल हुए हैं. हालात को देखते हुए अब चाइना डोर की बिक्री की जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा की गई है.

Also Read This: जमीनी रंजिश : मानसा में पूर्व महिला सरपंच के सिर में गोली मारकर हत्या, पति ने भागकर जान बचाई, आरोपी फरार

China Door Sale Information Reward Punjab
China Door Sale Information Reward Punjab

Also Read This: जज को रिश्वत देने की साजिश मामला: हाईकोर्ट ने रियल एस्टेट कारोबारी रूप बंसल को याचिका वापस लेने की दी अनुमति

पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पुलिस विभाग पूरी तरह एक्शन मोड में हैं. शनिवार को बोर्ड के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर संगरूर शहर के कई संवेदनशील इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया. अभियान की जानकारी देते हुए इंजीनियर रोहित सिंगला ने बताया कि चाइना डोर की सूचना देने वाले व्यक्ति को सरकार की ओर से 25 हजार रुपये नकद इनाम दिया जाएगा. कोई भी नागरिक टोल फ्री नंबर 1800-180-2810 पर कॉल करके अवैध बिक्री की जानकारी दे सकता है.

Also Read This: पंजाब के इस बड़े ड्रग तस्कर की हुई मौत ! 200 करोड़ रुपये की नशा तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में था शामिल

उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत नियमों का उल्लंघन करने पर 10 हजार रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

अधिकारियों ने साफ किया कि नायलॉन या कांच के पाउडर से लेपित सिंथेटिक डोर नष्ट न होने वाली होती है और यह इंसानों के साथ-साथ पक्षियों के लिए भी जानलेवा है. पंजाब में इसके निर्माण, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह रोक है. हाल ही में धूरी में एक व्यक्ति को चाइना डोर बेचते हुए पकड़ा गया था, जिसके खिलाफ थाना सदर संगरूर में एफआईआर दर्ज की गई है.

Also Read This: पंजाब में ठंडी का कहर जारी, कई जिलों में चल सकती है तेज हवा