पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत शुरू हो गयी है. इसके साथ ही threat culture भी शुरू हो गया है. तृणमूल कांग्रेस के दो संगठनात्मक जिलों बांकुड़ा और बिष्णुपुर के अध्यक्षों ने अलग-अलग मंचों से BJP पर हमला बोला. कुछ ने चुनाव के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं को इलाके से निकालने की चेतावनी दी, तो कुछ ने चुनाव के बाद देख लेने की चेतावनी दी. वहीं, BJP ने इन धमकी पर पलटवार किया है. बांकुड़ा के तलडांगरा में हुई पार्टी की एक मीटिंग में तृणमूल कांग्रेस के बांकुड़ा ऑर्गेनाइजेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ताराशंकर रॉय ने बीजेपी वर्कर्स को चेतावनी दी. उन्होंने कहा, “जो लोग बीजेपी को भड़का रहे हैं, वे चुनाव के बाद समझ जाएंगे…अगर आप बीजेपी का नाम लेंगे तो वे समझ जाएंगे…”.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही तृणमूल कांग्रेस की ‘थ्रेट कल्चर’ यानी धमकी भरी राजनीति तेज हो गई है. तृणमूल नेता बीजेपी कार्यकर्ताओं को चेतावनी दे रहे हैं, ताकि 2021 और लोकसभा चुनावों में खोई हुई जमीन वापस पा सकें, जिससे सियासी गरमागरमी बढ़ गई है.
बात यहीं खत्म नहीं हुई. रविवार शाम को बांकुड़ा के कोतुलपुर में पार्टी की एक मीटिंग को संबोधित करते हुए बिष्णुपुर ऑर्गेनाइजेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट सुब्रत दत्ता ने इलाके के बीजेपी वर्कर्स को चेतावनी देते हुए कहा, “बीजेपी को कोतुलपुर में बढ़ने नहीं दिया जा सकता. 2026 के चुनाव में उन्हें हराना होगा और इलाके से बाहर निकालना होगा.”
पिछले लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ज़िले की 7 सीटों पर बीजेपी से पीछे थी. जाहिर है, 2026 के विधानसभा चुनाव तृणमूल कांग्रेस के लिए बांकुड़ा ज़िले में खोई हुई ज़मीन वापस पाने की पूरी कोशिश कर रही है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव से बहुत पहले ही बीजेपी पर लगातार हमला करना शुरू कर दिया है.
सुब्रत दत्ता नेे कहा कि अगर आप उत्तर प्रदेश और बिहार जाएंगे, तो आपके साथ मारपीट होगी और आप इन बंगालियों के पास वोट मांगने कैसे आते हैं? आपको शर्म आनी चाहिए. बंगाल के लोग बीजेपी को बिल्कुल वोट नहीं देंगे. हम देखेंगे कि भविष्य में बीजेपी को वोट देने वालों का क्या होता है.
तृणमूल के हमले के जवाब में BJP ने चेतावनी दी है. बांकुड़ा के BJP के विधायक नीलाद्री शेखर दाना ने कहा, तृणमूल डरी हुई है. अगर बीजेपी ने अपनी राजनीति पर उतरी तो तृणमूल का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा. जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे हैं. राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस बांकुड़ा जिले में अपने हमले तेज कर रही है. पिछले विधानसभा चुनाव (2021) में सत्ताधारी तृणमूल बांकुड़ा ज़िले की 12 में से 8 सीटें हार गई थी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक





