Enterprise Odisha 2026 Investment: भुवनेश्वर. पश्चिमी ओडिशा राज्य के लिए एक बड़ा ग्रोथ सेंटर बनकर उभर रहा है. बुधवार को राउरकेला में आयोजित एंटरप्राइज ओडिशा 2026 कार्यक्रम के दौरान 52,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. इससे 20,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.

ये घटनाक्रम पश्चिमी ओडिशा में निवेशकों के बढ़ते भरोसे को दिखाते हैं. साथ ही यह औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन की दिशा में एक नया कदम है.

Also Read This: एविएशन सेक्टर को मिलेगी नई उड़ान, बरहामपुर में खुलेगा ओडिशा का पहला ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर

Enterprise Odisha 2026 Investment
Enterprise Odisha 2026 Investment

Also Read This: कश्मीर में ड्यूटी के दौरान ओडिशा के जवान की हार्ट अटैक से मौत, पूरे सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कार्यक्रम में 8,884 करोड़ रुपये की औद्योगिक परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी. इनमें 5,708 करोड़ रुपये के निवेश वाली 11 औद्योगिक परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया. इनसे 4,183 लोगों को रोजगार मिलेगा.

इसके अलावा 3,176 करोड़ रुपये की नौ परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई. इन परियोजनाओं से 2,649 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.

Also Read This: मलकानगिरी : बारूदी सुरंग विस्फोट में 11 जवान घायल

पश्चिमी ओडिशा के दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने करीब 35,000 करोड़ रुपये के निवेश वाली परियोजनाओं का अनावरण किया. इससे पहले उन्होंने संबलपुर में भी लगभग 27,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया था.

कार्यक्रम के दौरान 22 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए और पांच बड़े निवेश प्रस्ताव मिले. कुल 43,349 करोड़ रुपये के 22 MoU पर हस्ताक्षर हुए. इनसे 18,985 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. वहीं 8,677 करोड़ रुपये के पांच निवेश प्रस्तावों से 1,442 नौकरियां मिलने की उम्मीद है. इन सभी प्रस्तावों से करीब 52,026 करोड़ रुपये का निवेश और लगभग 20,427 रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना है.

Also Read This: CM माझी ने राउरकेला में किया 25वें एंटरप्राइज ओडिशा में OMC पवेलियन का उद्घाटन