नई दिल्ली। आवास योजना के तहत लोन लेने वालों के लिए अच्छी खबर है. इस योजना के तहत लोन लेने वाले मध्यम आय वर्ग वाले लोग अब 2019 तक ब्याज दर पर सब्सिडी का फायदा उठा सकेंगे. इस स्कीम के तहत आपके होम लोन की ब्याज दर पर मिलने वाली 2.6 लाख रुपये तक की सब्सिडी को 15 महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है. आवास और शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने इसकी जानकारी दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 31 दिसंबर को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (सीएलएसएस) की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि इस स्कीम के तहत ब्याज दर पर रियायत इस साल दिसंबर तक मिलेगी. हालांकि अब इसे 15 मार्च, 2019 तक बढ़ा दिया गया है.
सीएलएसएस के तहत मध्यम आय समूह के उन व्यक्तियों को 2.6 लाख रुपये तक की छूट दी जाती है, जिनकी सालाना आय 6 लाख रुपये से ज्यादा है और 12 लाख रुपये तक है. इन लोगों को 20 साल के लिए लिये गए 9 लाख रुपये के लोन पर 4 फीसदी की छूट मिलती है. वहीं, जिनकी सालाना आय 12 लाख से ज्यादा है और 18 लाख रुपये तक है. उन्हें तीन फीसदी की सब्सिडी मिलती है.