रायपुर। BJP के राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे द्वारा अपने बयान से पलटने पर  कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता किरणमयी नायक ने कहा कि सरोज पांडे खुद सीएम बनना चाहती है और वे शायद दुर्ग लोकसभा चुनाव की हार के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह से नाराज चल रही थी. जिसके चलते उन्होंने कुछ दिन पूर्व कहा था कि अगला सीएम कौन बनेगा इसका फैसला पार्टी आलाकमान करेगी। 

लेकिन अब पार्टी के दवाब के चलते सरोज ने अपना बयान बदल दिया है। किरणमयी ने कहा कि सरोज पांडे का बयान  BJP की कलह और गुटबाजी को जग जाहिर करता है.

गौरतलब है कि सरोज पांडेय ने कोरबा में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में कहा था कि अगला सीएम कौन बनेगा इसका फैसला पार्टी आलाकमान करेगी. उन्होंने इस बयान को दो दिन पहले दोहराया था और कहा था कि वो अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि वो जो कहती हैं तथ्यों पर कहती हैं. लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने बयानों से यू टर्न लेते हुए एक बयान जारी कर कहा है कि चौथी बार रमन सिंह की सरकार छत्तीसगढ़ में बनेगी. छत्तीसगढ़ में डॉ. रमन सिंह पार्टी संगठन में हमारे सर्वमान्य और सर्वसम्मानित नेता हैं. इस पर कांग्रेस ने सरोज पांडे को घेरा है.