साल 1986 में आई फिल्म नगीना सुपरहिट हुई थी. इस फिल्म ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया.यह फिल्म श्रीदेवी के करियर की भी श्रेष्ठ फिल्म बनी थी.
इसी फिल्म का एक वीडियो यू-ट्यूब में वायरल हो गया है. आप जानकर हैरानी होंगे कि डायरेक्टर हरमेश मल्होत्रा की इस फिल्म के लिए श्रीदेवी पहली पसंद नहीं थीं. मेकर्स श्रीदेवी से पहले जया प्रदा के साथ इस फिल्म को बनाना चाहते थे.
Click- वो वीडियो देखने से पहले इस लड़की का ये धांसू डांस जरूर देखे…
जो रोल इस फिल्म में श्रीदेवी ने किया, वो पहले जया प्रदा को ऑफर हुआ था. जया प्रदान को सांपों से बहुत डर लगता है और इस वजह से उन्होंने यह फिल्म करने से मना कर दिया. जया प्रदा के मना करने के बाद यह फिल्म श्रीदेवी के हाथ लगी थी.
देखिए वो वीडियो जो वायरल हो रहा है
https://youtu.be/w8dYeWBkMpo