गरमा-गर्म कटलेट खाने किसे पसंद नहीं है. लेकिन वो यदि क्रिस्पी न हो तो खाने का मजा नहीं आता.

कटलेट के साथ यदि मजेदार स्पाइसी चटनी न हो तो ये क्रिस्पी कटलेट कुछ अधुरे से है. खैर आप टेंशन न ले. हम आपको आज ये दोनो चीजों की रैसेपी बताने जा रहे है. जिसे देखने के बाद आप अपने घर में आसानी से क्रिस्पी पोटैटो ब्रेड कटलेट और स्वादिष्ट चटनी अपने घर में बना सकते है.

जाने कैसे बनाएं चावल से बने इन मीठे कटलेट

सामग्री

  • चावल 400 ग्राम
  • चीनी 150 ग्राम (पिसी हुई)
  • मावा 200 ग्राम
  • काजू बारीक कटा हुआ
  • बादाम बारीक कटा हुआ
  • नारियल बारीक कद्दूकस किया हुआ
  • दूध आवश्यकतानुसार

बनाने की विधि

  • चावल को साफ करके किसी बड़े बर्तन में पानी भरकर 2-3 घंटे के लिए भीगने रख दें. इसके बाद चावल से पानी निकालकर उसे किसी प्लेट में फैलाकर हल्का सुखाएं. फिर चावल को मिक्सर में डालकर बारीक होने तक पीस लें.
  • चावल के आटे को किसी छलनी से छानकर बचे हुए बुरादे को अलग कर दें. इसके बाद चावल के आटे में पिसी हुई चीनी, मावा, काजू, बादाम और कद्दूकस किया हुआ नारियल मिला दें.
  •  अब इस मिश्रण को आटे की तरह गूंदने के लिए इसमें दूध मिलाएं. ध्यान रखें कि मिश्रण ज्यादा गीला न रहे. मिश्रण तैयार होने के बाद इसे करीब 30 मिनट के लिए पानी से भीगे कॉटन कपड़े से ढक कर रख दें.
  •  इसके बाद गैस पर कढ़ाई चढ़ाएं और उसमें देसी घी डालें. कढ़ाई में घी या रिफाइंड की मात्रा कम नहीं होनी चाहिए. अब इस मिश्रण से छोटे-छोटे गोल आकार के कटलेट बनाएं और उन्हें घी में डालें.
  •  इन्हें धीमी आंच पर देर तक तलना है जब तक सुनहरे रंग के न हो जाएं.
  •  चावल के स्वादिष्ट कटलेट तैयार हैं. आप इन्हें ठंडा होने के बाद किसी एयर टाइट कंटेनर में भरकर भी रख सकते हैं.

इसे भी पढ़े