बीजापुर। आदिवासी युवक ने पुलिस पर जबरन बंधक बनाकर पिटाई करने का आरोप लगाया है. युवक नक्सल मामले में गिरफ्तार अपने भाई की पतासाजी करने कुचरू थाना पहुंचा था. जहां पुलिस कर्मियों ने डंडे से उसकी बेदम पिटाई की. उन्होंने इसकी शिकायत एसपी व विधायक विक्रम मण्डावी से की और न्याय की गुहार लगाई है. विधायक ने मामले में एसपी से बात की है. वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि युवक का भाई नक्सली है. चार सहायक आरक्षक की हत्या मामले में आरोपी है.
21 मार्च की घटना
कुटरू थाना से दस किमी दूर रानीबोदली रोड पर बसे गटापल्ली गांव के युवक बदरू मिच्चा को पुलिस 20 मार्च को पकड़कर लाई थी. जब 21 मार्च को उसका भाई बुधराम कारण जानने पहुंचा तो पुलिस के जवानों ने उसे ही अंदर कर दिया. शिकायत में युवक बुधराम ने बताया कि भाई बदरू की गिरफ्तारी का कारण पूछने थाने गया था. इसके बाद थाने में उसकी जमकर पिटाई कर दी गई.
डंडे से बेदम पिटाई की
बुधराम के मुताबिक, पहले तो उसे लात और थप्पड़ से मारा गया. फिर उसे एक खंभे से बांध दिया गया. इसके बाद डण्डे से बेदम पिटाई की गई. उसे दो घंटे तक थाने में बिठाए रखा गया. उसकी छाती और पीठ पर अब भी पिटाई के निशान हैं.
डॉक्टर से इलाज करवाया
घटना के बाद युवक ने चिकित्सकीय परीक्षण करवाया. पिता हुंगा, नाना पोड़ियम बोटू एवं बहनोई हीरालाल के साथ सोमवार को बुधराम ने विधायक से मुलाकात कर अपनी व्यथा बताई. विधायक ने इस बारे में एसपी से चर्चा की है.
पीड़ित युवक डीएड का छात्र
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित बुधराम मिच्चा बीजापुर डीएड की पढ़ाई कर रहा है. गरीबी की वजह से बुधराम गोंडवाना भवन में रहकर अध्ययन कर रहा है.
लिखित जानकारी मिली है- एसपी
बीजापुर एसपी कमल लोचन कश्य़प ने बताया कि इसकी लिखित जानकारी प्राप्त हुई है. इस मामले की जांच जारी है. एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
शासकीय कार्य में पहुंचाया बाधा
इस मामले में लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में एसडीओपी शेर बहादुर सिंह ने कहा कि 4 सहायक आरक्षक के हत्या शामिल एक नक्सली को हमने सोमवार को गिरफ्तार किया है. ये युवक उसी का ही भाई है. युवक शराब के नशे में आकर थाने में हंगामा मचा रहा था. शासकीय कार्य में बाधा डालने के नाम पर हमने उसे थाने से बाहर कर दिया था. जिस दौरान नक्सली को हमारे जवान कोर्ट लेकर जा रहे थे, उसी दौरान एक सहायक आरक्षक के साथ इसकी झूमाझटकी हुई है. थाने में उसके साथ किसी प्रकार की कोई मारपीट की घटना नहीं हुई है. मुझ पर लग रहे सारे आरोप निराधार है. इस मामले में एसपी साहब ने जांच का आदेश दिया है.
इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : मुख्यमंत्री पाये गए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
इसे भी पढ़े- कोरोना का कहर : भारत में मिले 46 हजार से ज्यादा नए मरीज, 212 की मौत…
इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
- जरूर देखे ये वीडियो
- इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
- अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
- पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें