![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
बड़वानी. एक दिवसीय दौरे पर बड़वानी पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लगेगा. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को रोकने जारी गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा. लॉकडाउन को छोड़कर जो भी प्रतिबंध हैं वे सभी लागू रहेंगे.
सीएम ने हितग्राहियों का सम्मान किया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर बड़वानी पहुंचे थे. उन्होंने सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के घर पहुंच उनकी मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. वहां से वे हितग्राही सम्मान समारोह में पंहुचे जहां कन्या पूजन के बाद हितग्राहियों का सम्मान किया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शिवराज सिंह चौहान को एक साल का कार्यकाल पूरा करने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास जीतने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की राज्य सरकारों ने किया हैं.
इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ : केमेस्ट्री टीचर ने छात्र से की अश्लील चैट, काटा प्राइवेट पार्ट…सुसाइड…
तीन साल बाद कोई भी गरीब बिना मकान का नहीं रहेगा
सीएम शिवराज ने कहा कि पुरानी सरकार ने तबाही और बर्बादी ला दी थी. लेकिन अब फिर से हम पटरी पर लौट रहे हैं. उन्होंने कहा के छोटे बड़े किसानों के खातों में 10 हजार हर साल जाते रहेंगे. उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत 44,210 आवास ग्रामीण क्षेत्र और 11330 आवास शहरी क्षेत्र में बन चुके हंै. तीन साल बाद कोई भी गरीब बिना मकान का नहीं रहेगा. सभी को पक्का मकान बनाकर दिया जायेगा. जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर गांव में नल जल योजना से घर घर नल कनेक्शन दिया जाएगा. तीन साल में बड़वानी जिले के हर घर में टोटी वाला नल होगा. जनता की सेवा करना हमारे लिए भगवान की पूजा है. जो जनता की जिंदगी से खेलते है ऐसे माफियाओं को छोड़ा नहीं जाएगा.
4 कांग्रेस पार्षद 30 कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में हुए शामिल
कोरोना को लेकर सीएम ने कहा कि कोरोना गया नहीं है. कोरोना हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है. सभी मास्क जरूर लगाए. सीएम शिवराज ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से मास्क लगाने की अपील की. उन्होंने कार्यक्रम का संचालन करने वाले कार्यकर्ता को सही तरीके से मास्क लगाने और सुरक्षा में पीछे खड़े जवान को भी सामाजिक दूरी बनाने के लिए टोका. इस अवसर पर उन्होंने लाभान्वित हितग्राहियों को सम्मानित किया. इस दौरान अंजड़ नगर परिषद के 4 कांग्रेस पार्षद सहित करीब 30 कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया. सीएम ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
- जरूर देखे ये वीडियो
- इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
- अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
- पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें