देवास. यहां चल रही सैना की भर्ती रैली में उत्तरप्रदेश के 3 मुन्ना भाई पुलिस के हत्थे चढ़ गए. युवकों ने यूपी के एक व्यक्ति को 20 हजार रुपये देकर उज्जैन के नाम से फर्जी मार्कशीट और स्थायी प्रमाण पत्र बनवाए थे. औद्योगिक थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि अन्य युवकों की शिकायत और आर्मी इंटेलीजेंस विंग की सूचना पर तीन युवकों को पकड़ा गया है. पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया.

जांच में युवकों के फर्जी दस्तावेज का खुलासा

पुलिस के मुताबिक तीनों युवकों ने फर्जी स्थायी निवासी प्रमाण पत्र और मार्कशीट भर्ती में शामिल होने के लिए लगाए थे. शिकायत के बाद मंगलवार को जांच में युवकों के फर्जी दस्तावेज का खुलासा हुआ. पकड़े युवकों के नाम अमित कुमार पुत्र स्व. शिवनंदन 23 साल निवासी सियानी थाना सिहानी गेट जिला गाजियाबाद, योगेंद्र सिंह पुत्र नन्नू सिंह 22 साल जाति खटीक निवासी शाहपुर कला थाना खुर्जा जिला बुलंदशहर और राकेश कुमार पुत्र राजवीर सिंह जाति नाई 24 साल निवासी ग्राम रणछोड़ थाना विनौली जिला बागपत यूपी हैं.

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ : केमेस्ट्री टीचर ने छात्र से की अश्लील चैट, काटा प्राइवेट पार्ट…सुसाइड… 

देवास में 21 से 30 मार्च तक सेनी भर्ती रैली

उल्लेखनीय है कि देवास जिले में उज्जैन और इंदौर संभाग के 15 जिलों के लिए सैनिक भर्ती रैली का आयोजन 21 से 30 मार्च तक किया जा रहा है. सोलजर जीडी पोस्ट के लिए भर्ती रैली 24 मार्च को देवास, खरगोन और आलीराजपुर जिले के लिए आयोजित थी, इसमें भाग लेकर फर्जी दस्तावेज लगाकर यूपी के युवक देवास आए थे. पूर्व में यह रैली 20 मार्च को आयोजित होना थी, लेकिन बारिश के कारण इसे स्थगित कर 24 मार्च कर दी गई थी. 25 मार्च को बड़वानी, धार और मंदसौर जिले के लिए रैली आयोजित है.

कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य

सेना भर्ती कार्यालय महू से प्राप्त जानकारी अनुसार युवाओं के लिए जो तिथि निर्धारित है उस निर्धारित तिथि के एक दिन पूर्व रात 11 बजे तक रैली स्थल पर उन्हें उपस्थिति होने के निर्देश हैं. कोविड-19 को देखते हुए रैली में भाग लेने वाले युवाओं को कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट साथ में लाना अनिवार्य है. कोविड-19 प्रमाण-पत्र नियत दिनांक से दो दिन पहले का ही मान्य किया जा रहा है.

गिरोह का पर्दाफाश करेंगे

सीएमपी विवेक सिंह ने बताया कि मामले को दिखवा रहे हैं. जिस व्यक्ति के माध्यम से युवकों ने फर्जी दस्तावेज तैयार किए हैं उस संबंध में पूछताछ की जा रही है, गिरोह का पर्दाफाश करेंगे. पुलिस फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले व्यक्ति तक भी पहुंचने की कोशिश कर रही है.

  • जरूर देखे ये वीडियो

  1. इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
  2. भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
  1. अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
  2. पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी