रायपुर। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और बल्लेबाज एस बद्रीनाथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की सूचना उन्होंने ट्वीट कर दी है. एस बद्रीनाथ हाल ही में रायपुर से क्रिकेट मैच खेलकर लौटे हैं.  शनिवार को भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी यूसुफ पठान की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. अब एस बद्रीनाथ ने ट्वीट कर जानकारी दी है.

एस बद्रीनाथ की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अन्य खिलाड़ी भी काफी दहशत में है.

इसे भी पढ़ें:  रायपुर से क्रिकेट खेलकर लौटे एक और भारतीय खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

हाल ही में रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का खिताब जीतने वाली इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ियों का कोरोना पॉजिटिव होना जारी है. शुक्रवार को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और शनिवार को पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इससे इंडिया लीजेंड्स टीम के खिलाड़ियो में दहशत का माहौल है.

एस बद्रीनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि ‘मैं लगातार जरूरी सावधानी बरत रहा था और लगातार टेस्ट भी करा रहा था. हालांकि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजीटिव आया है. मुझमें हल्के लक्षण हैं. मैं सभी प्रोटोकॉल का पालन करूंगा और घर पर आइसोलेट रहूंगा.  मेरे फिजिशियन की सलाह के अनुसार जरूरी कदम उठाऊंगा. अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें’.

इंडिया लेजेंड्स की टीम को दिलाया था खिताब

बता दें कि सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेलते हुए हाल ही में यूसुफ पठान ने इंडिया लेजेंड्स की टीम को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का खिताब दिलाया था. छत्तीसगढ़ के रायपुर में बने नए क्रिकेट स्टेडियम पर खेले टूर्नामेंट के फाइनल में यूसुफ पठान ने 62 रनों की नाबाद पारी खेली थी. साथ ही 2 विकेट भी लिए थे.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में ये खिलाड़ी रहे मौजूद

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में में सचिन और यूसुफ के अलावा भारतीय टीम में युवराज सिंह, इरफान पठान, वीरेंद्र सहवाग, मुनफ पटेल जैसे पूर्व दिग्गज भी थे. वहीं ब्रायन लारा, सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, केविन पीटरसन और जॉन्टी रोड्स जैसे कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय धुरंधर भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा थे.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें