![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
शिवम मिश्रा, रायपुर। असम में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के नेता चुनावी रण में कूद चुके हैं. मतदाताओं को लुभाने में एड़ी चोटी एक कर रहे हैं. इसी कड़ी में CM भूपेश बघेल भी सोमवार को असम के लिए रवाना हो गए हैं. असम में दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रचार-प्रसार करेगें.
इसे भी पढ़ें: असम की जनता ने सरकार के खिलाफ की बंपर वोटिंग, BJP के धन, बल को ठुकरा दिया-विकास उपाध्याय
असम में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा
CM भूपेश बघेल एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से चर्चा की. उन्होंने असम में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने का दावा किया. CM भूपेश ने कहा कि पहले चरण की वोटिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जनता कांग्रेस को सपोर्ट कर रही है. आगे भी बेहतर होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: क्या असम के बाद उत्तरप्रदेश चुनाव अभियान का नेतृत्व करेगी टीम भूपेश ?
पश्चिम बंगाल मामले में सीएम भूपेश का बयान
CM भूपेश बघेल इस दौरान पश्चिम बंगाल मामले में भी बयान दिया. सीएम ने कहा बंगाल में साजिश हुआ है. पहले चरण के मददान में वोटिंग का प्रतिशत कम रहा. बघेल ने कहा कि सभी को चुनाव आयोग में जाने का अधिकार है. चुनाव आयोग ही फैसला करता है.
read more:
CM ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी
मुख्यमंत्री बघेल ने कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने की अपील की. कोरोना के बीच सतर्कता से होली मनाने की बात कही है. सीएम ने कहा कि संक्रमण का बचाव ही एकमात्र उपाय है. CM ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दी.
असम में कांग्रेस पार्टी के ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम में कांग्रेस पार्टी के ऑब्जर्वर के रूप में बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. असम विधानसभा चुनाव का सीएम भूपेश बघेल मोर्चा संभाल रहे हैं. दूसरे चरण के मतदान को लेकर धुंआधार प्रचार प्रसार करेंगे.
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें