बागपत। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव बहुत ही करीब है. चुनाव में अवैध शराब खपाने के लिए तस्कर नए-नए तरीके अपना रहे हैं. बागपत जनपद में दूसरे राज्यों से शराब एंबुलेंस में लाई जा रही थी. आबकारी विभाग ने एक एंबुलेंस में ले जाई जा रही हरियाणा मार्का 48 पेटी शराब जब्त की है. दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. एंबुलेंस में भारी-भरकम शराब देखकर आबकारी विभाग का होश उड़ गया.

बुधवार को गौरीपुर मोड़ पर आबकारी विभाग की टीम चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि एक एंबुलेंस में हरियाणा से तस्करी की शराब ले जाई जा रही है. आबकारी टीम ने हरियाणा की ओर से आ रही एंबुलेंस को रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान एंबुलेंस में 48 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई.

इसे भी पढ़ें – यूपी में आज से घट जाएगी बीयर की कीमत, जानें कितनी सस्ती होगी बोतल ?

दोनों आरोपी अवैध शराब बड़ौत लेकर जा रहे थे. वहां से यह शराब पंचायत चुनाव के लिए सहारनपुर भेजी जानी थी. एंबुलेंस पर यूपी का नंबर लगा हुआ है. यह किस अस्पताल में प्रयोग हो रही थी, उसकी जाँच की जा रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें