दंतेवाड़ा। DRG और कटेकल्याण एरिया कमेटी के नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. गादम और जंगमपाल के बीच मुठभेड़ चल रही थी. इस मुठभेड़ में 1 लाख रुपये का इनामी नक्सली ढेर हो गया है. जवानों ने नक्सली का शव बरामद कर लिया है. एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने पुष्टि की है.

इसे भी पढ़ें:  नक्सली हमला: राष्ट्रपति, गृहमंत्री समेत इन बड़ी हस्तियों ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया है. नक्सली का नाम वेट्टी हुंगा है. जवान पहले से ही नक्सली की तलाश कर रहे थे. आखिरकार नक्सली मुठभेड़ में ढेर हो गया.

इसे भी पढ़ें:  बीजापुर में मुठभेड़ नहीं युद्ध हुआ है, यह नक्सलियों की अंतिम लड़ाई- सीएम भूपेश

कई नक्सल सामग्री बरामद

डीआरजी के जवानों ने एक 8mm पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 2 किलो की एक IED, नक्सली साहित्य , पिठ्ठू सहित अन्य नक्सल सामग्री भी जावनों ने बरामद किया है. एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने पुष्टि की है.

इसे भी पढ़ें: धूम्रपान पर प्रतिबंध के बावजूद मिल रहे जले हुए बीड़ी-सिगरेट, 30 हजार का कटा चालान

22 जवान की शहादत
बता दें कि हाल ही में बीजापुर जिले के टेकुलगुडम में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 22 जवानों की शहादत हुई थी. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच साढ़े चार घंटे तक मुठभेड़ चली थी. 30 घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया था, जिनमें 13 का इलाज रायपुर और 18 का बीजापुर में चल रहा है. कोबरा बटालियन का एक जवान राकेश्वर मिसिंग था, जिसे नक्सलियों से छुड़ाकर ले आया गया है.

  1. इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
  2. भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
  1. अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
  2. पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी